यातायात पुलिस ने रेत डम्फरो पर की कार्यवाही,12 डम्फरो पर की गई कार्यवाही

यातायात पुलिस ने रेत डम्फरो पर की कार्यवाही,12 डम्फरो पर की गई कार्यवाही

शिवपुरी…गुना में हुए बस अग्नि कांड के बाद यातायात विभाग ने बसों के बाद आज शनिवार को रेत डम्फरो की जांच शुरू की। यातायात पुलिस ने सुबह तड़के ही डंपरों की चैकिंग का अभियान चलाया। जहां शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर डंपरों के दस्तावेजों की जांच की गई और कई डंपरों पर चालानी कार्रवाई भी की गई बता दें कि गुना में बीते बुधवार को डंपर से टक्कर के बाद यात्री बस में आग लग गई थी। हादसे में 13 लोग जिंदा जल गए थे। इस घटना के बाद अब प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है। शहर में एक रोज पूर्व यातायात पुलिस ने बसों
की चैकिंग की थी और आज यातायात पुलिस ने डंपरों की चैकिंग की है। यातायात प्रभारी सूबेदार रणवीर सिंह यादव ने बताया कि आज सुबह पोहरी
चौराहा, गुना वायपास, ग्वालियर वायपास, दो बत्ती चौराहा और हवाई पट्टी क्षेत्र में पॉइंट लगाकर डंपरों के दस्तावेजों की जांच की गई थी। आज सभी पॉइंटों पर लगभग 22 डंपरों को चैक किया था। जिनमें से 12 डंपरों के दस्तावेज और कुछ डंपर बिना नंबर प्लेट के पाए गए। सभी 12 डंपरों से कुल 10 हजार का समन शुल्क वसूला गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें