Rajasthan में मंत्रिमंडल का विस्तार, किरोड़ी लाल मीणा और राज्यवर्धन राठौड़ समेत 22 विधायक बने मंत्री

-राज्यवर्धन, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, और चौधरी कैबिनेट मंत्री बने

जयपुर। बीजेपी ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव में 115 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस 69 सीटें जीत सकी थी। राज्य की 200 में से 199 सीटों पर मतदान हुआ था। एक सीट पर उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव टाल दिया गया था। इसके बाद पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी को चौंकाकर पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया सीएम बनाया है। राजस्थान की भजनलाल सरकार का शनिवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार में 16 मंत्रियों ने शपथ ली हैं। इसमें 12 कैबिनेट और 5 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं। राजस्थान सरकार में राज्यवर्धन सिंह राठौड़, गजेंद्र सिंह खींवसर, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, मदन दिलावर, जोगाराम पटेल, बाबूलाल खराड़ी, सुरेश सिंह रावत, अविनाश गहलोत, जोराराम कुमावत, हेमंत मीणा और कन्हैयालाल चौधरी कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं। जबकि भजनलाल सरकार में संजय शर्मा, गौतम कुमार, झब्बर सिंह खर्रा, सुरेंद्र पाल सिंह टीटी, हीरालाल नगर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाए गए हैं।

डॉ. मंजु वाघमार, विजय सिंह चौधही और केके बिश्नोई ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। डॉ. मंजु वाघमार अनुसूचित जाति, विजय सिंह जाट और बिश्नोई ओबीसी समाज से आते हैं।वहीं ओटा राम देवासी ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। ओटा राम ओबीसी वर्ग से आते हैं। वहीं संजय शर्मा, गौतम कुमार, झाबरा सिंह खर्रा, सुरेंद्र पाल सिंह और हीरा लाल नागर ने राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) की शपथ ली है। भजनलाल सरकार में बीजेपी ने जातिय समीकरण को साधकर कन्हैया लाल चौधरी और सुमित गोदारा को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई हैं। दोनों जाट समुदाय से आते हैं। इतना ही नहीं उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ जिले के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के बेटे हेमंत मीणा ने मंत्रीपद की शपथ ली। हेमंत मीणा पहली बार के विधायक हैं। भजनलाल शर्मा की कैबिनेट में अविनाश गहलोत और जोराराम कुमावत को भी जगह मिली है। अविनाश गहलोत और कुमावत दोनों ही ओबीसी वर्ग से आते हैं। मदन दिलावर, जोगाराम पटेल और सुरेश सिंह रावत ने भी शनिवार को राजस्थान के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है। दिलावर एससी, जोगाराम ओबीसी और रावत ओबीसी वर्ग से आते हैं। वहीं बाबू लाल खराड़ी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है। वह उदयपुर के झाड़ोल सीट से चौथी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। किरोड़ी लाल मीना, राज्यवर्धन सिंह राठौर और गजेंद्र सिंह खींवसर ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें