राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के महाभंडारे में परोसा जाएगा ननिहाल का चावल

रायपुर से अयोध्या भेजा गया 300 मीट्रिक टन चावल

-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ध्वज दिखाकर किया रवाना

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार श्री राम मंदिर परिसर से 300 मीट्रिक टन चावल से भरे 11 ट्रकों को झंडी दिखाकर श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के लिए रवाना किया। इस अवसर पर रायपुर सांसद सुनील सोनी, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री दयाल दास बघेल भी उपस्थित रहे।

अयोध्‍या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा की तारीख नजदीक आ गई है। इसको लेकर रामनगरी में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इसी क्रम में अलग-अलग जगहों से सामग्री अयोध्‍या भेजी जा रही है। एक ओर से भगवान राम के ससुराल नेपाल के जनकपुर से कपड़े, फल-मेवा के साथ-साथ उपहारों से सजे 11 सौ थाल आएंगे तो दूसरी और भगवान राम के ननिहाल से 300 मीट्रिक टन चावल। शनिवार को छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने चावल से भरे ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान महाभंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश भर से आए हुए लाखों श्रद्धालु भोजन पा सकेंगे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित श्री राम मंदिर पहुँचे। यहां छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री साय को लड्डूओं से तौल कर उनका अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्री राम मंदिर परिसर से 300 मीट्रिक टन चावल से भरे 11 ट्रकों को झंडी दिखाकर श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के लिए रवाना किया। 11 ट्रको में 300 मीट्रिक टन चावल अयोध्या के लिए रवाना। इससे पहले राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ भगवान श्री राम, माता जानकी और भगवान लक्ष्मण की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर सांसद सुनील सोनी, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री दयाल दास बघेल भी उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें