करैरा की स्नेहा गुप्ता बनी मिस वर्ड अमेरिका जोर्जिया किया अपनी माटी में सम्मान

करैरा की स्नेहा गुप्ता बनी मिस वर्ड अमेरिका जोर्जिया किया अपनी माटी में सम्मान


करैरा…सात समंदर पार यूएसए में करेरा अंचल की माटी में जन्में अविनाश गुप्ता की पुत्री स्नेहा ने मिस वार्ड अमेरिका जोर्जिया का खिताब पाकर गहोई समाज के साथ करैरा अंचल के नाम रोशन किया है,,,यूएसए से करैरा पहुचीं स्नेहा गुप्ता का आज करेरा में सम्मान किया गया और इस सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि रही ITBP DIG सुरेंद्र खत्री की पत्नी अंजली खत्री,,,अध्यक्षता की गहोई समाज चौरासी क्षेत्र के अध्यक्ष एसएस गुप्ता ने,,,स्नेहा के दादा जी, मम्मी पापा भी इसमें शामिल रहे,,,इस दौरान सभी ने स्नेहा को स्मृति चिन्ह और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया,,,खास बात यह कि अमेरिका में पढ़ लिख कर पली बढ़ी स्नेहा में भारतीय संस्कार नजर आए सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन करते नजर आई,माँ और दादा जी के उद्वोधन के दौरान भावुक होने पर उन्हें साथ खड़े होकर संबल प्रदान करने से भी स्नेहा पीछे नही रही,,,अतिथियों ने अपने उद्वोधन में स्नेहा की सफलता और संस्कार की जमकर सराहना की
बाईट उद्वोधन – अंजना खत्री मुख्य अतिथि
बाईट- स्नेहा गुप्ता

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें