1 जनवरी से 82 करोड़ लोगों का राशन बंद

देश के 6 लाख डिपो होल्डर जाएंगे हड़ताल पर, 16 जनवरी को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली

लुधियाना । देश में 82 करोड़ लोगों को राशन डिपो से मिलने वाला राशन 1 जनवरी से बंद हो जाएगा। देश के 6 लाख डिपो होल्डर हड़ताल पर जा रहे है। इनमें पंजाब के 18 हजार डिपो होल्डर भी शामिल हैं। डिपो होल्डरों की मांग है कि यदि एक देश-एक राशन कार्ड हो सकता है तो पूरे देश में डिपो होल्डरों को मिलने वाला कमीशन एक समान क्यों नहीं हो सकता। देशभर में समान कमीशन की मांग को लेकर डिपो होल्डर 16 जनवरी को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली और फिर संसद का घेराव करेंगे।

ऑल इंडिया फेयर प्राइसशॉप डीलर्स फेडरेशन की पंजाब इकाई के प्रधान कर्मजीत सिंह अड़ैचा ने बताया है कि 1 जनवरी 2024 से देश के सभी राज्यों में डिपो होल्डर हड़ताल पर जाएंगे। इस दौरान कोई भी डिपो होल्डर न तो सरकार से आने वाला राशन उठाएगा और न ही आगे लोगों को डिलीवर करेगा। वह बायोमीट्रिक मशीनें बंद करके अपना गुस्सा जताएंगे। कर्मजीत सिंह ने कहा कि डिपो होल्डरों की इस हड़ताल के दौरान लोगों को होने वाली दिक्कत के लिए सरकार खुद जिम्मेदार होगी। जब तक केन्द्र सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती, वह हड़ताल जारी रखेंगे। सभी डिपो होल्डर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनवरी से शुरू होने जा रही 5 साल तक मुफ्त अनाज योजना का पूरे देश में बायकाट करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब में डिपो होल्डरों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उन्हें डिपो पर आने वाले गेहूं पर प्रति क्विंटल महज 50 रुपए का कमीशन दिया जा रहा है।

ये है प्रमुख मांगें

डिपो होल्डर को पूरे देशभर में 200 रुपए प्रति क्विंटल का एक समान कमीशन दिया जाए

डिपो होल्डर के लिए 50 लाख रुपए तक की बीमा योजना लाई जाए।

2 रुपए किलो गेहूं और 3 रुपए किलो चावल का कोटा पूरे देश में बहाल किया जाए।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में डिपो होल्डरों का जो कमीशन बनता है, वह तुरंत जारी किया जाए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें