नगरपालिका के दुकानों के बकायादारों के फिर लगे बैनर,29 दिसंबर राशि जमा करने का अंतिम दिन

नगरपालिका के दुकानों के बकायादारों के फिर लगे बैनर,29 दिसंबर राशि जमा करने का अंतिम दिन

शिवपुरी…. नगर पालिका ने वर्षों से नगर पालिका की दुकानों की प्रीमियम राशि और किराया जमा न करने वाले 57 दुकानदारों की सूची शहर के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर बैनर बनाकर
लगवा दी है। इन बैनरों पर स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि जिन दुकानदारों पर प्रीमियम और किराया राशि बकाया है, वह सभी दुकानदार 29 दिसंबर को शाम साढ़े पांच बजे तक अनिवार्य रूप से दुकानों की प्रीमियम राशि और किराया ब्याज सहित नगर पालिका को जमा करा दें। निर्धारित समय सीमा में अगर शहर में नपा द्वारा लगाया गया बैनर | राशि जमा नहीं कराई गई तो संबंधितों के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई करते हुए जमा की गई प्रीमियम राशि व अमानत राशि राजसात करते हुए दुकानों की पुनः नीलामी की कार्रवाई की जाएगी। नपा के अधिकारियों का कहना है कि दुकानों को खाली करवा कर या जिस अवस्था में हैं उसी अवस्था में दुकानों पर नगर पालिका का ताला लगा दिया जाएगा। नगर पालिका
सीएमओं के डा केशव सगर के अनुसार जिन 57 दुकानदारों के नाम चस्पा किए गए हैं उन पर एक करोड़ 41 लाख रुपये का प्रीमियम और 41 लाख रुपये का किराया बकाया है। जिन दुकानदारों के नाम चस्पा किए गए हैं, उनमें ज्यादातर दुकानदार गांधी मार्केट, पोहरी बस स्टैंड, कमलागंज काम्पलेक्स, तांगा स्टैंड, फिजीकल चौकी के पास, फायर बिग्रेड के पास ऊपर, पुरानी शिवपुरी शादी घर के नीचे, दर्पण कालोनी, वेलकम सेंटर, गांधी कालोनी झिरिया, फिजिकल रोड पत्रकार भवन, कलार गाली में स्थित दुकानों के दुकानदार हैं।
हमने फ्लैक्स बैनरों के माध्यम से
दुकानदारों को सूचित कर दिया है
कि अगर उन्होंने प्रीमियम की राशि और
किराया नहीं भरा तो उनसे दुकानों का
आधिपत्य छीन कर उनमें नपा के ताले
लगवा दिए जाएंगे और इन दुकानों की पुनः
नीलामी की जाएगी।
-डा. केशव सिंह सगर, सीएमओ

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें