गुना बस हादसे में घायल हुए लोगों के नाम जिन्हे गुना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है


गुना बस हादसे में घायल हुए लोगों के नाम जिन्हे गुना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है
गुना बस हादसे में घायल हुए लोगों के नाम जिन्हे गुना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है
देखें वीडियो👇👇👇

गुना
27-12-2023 को 21:15 बजे थाना बजरंगगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरी के पास मोड पर गुना से लगभग 30 से 35 यात्री लेकर आरोन जा रही सिकरवार बस क्रमांक MP08-P-0199 का ट्रक क्रमांक MP08-HA-0442 से आमने-सामने क्रॉस करते समय एक्सीडेंट हो गया जिससे बस पलट गई व उसमें आग लग गई।

*घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है
घायलों के नाम-
1-मोहन जाटव निवासी बायपास रोड आरोन
2-रितु पत्नी विजय भील निवासी ग्राम सतनपुर
3-गौरा बाई पत्नी रामकृष्ण निवासी वकील का बड़ा आरोन
4-विनीता बाई पत्नी शिवचरण ओझा निवासी बरबटपुरा आरोन
5-सविता बाई पत्नी सीताराम ओझा निवासी बाजार सदर आरोन
6-निशा बाई पत्नी अजय ओझा निवासी सदर आरोन
7-चंद्रपाल पुत्र हरनाम यादव निवासी ग्राम छीपोन
8-दीपक पुत्र ओमप्रकाश सोनी निवासी पंचमुखी कॉलोनी कैंट
9-कुमारी वंदना उर्फ कांता पुत्री कल्लू
10-सुनील पुत्र राधेश्याम सहरिया ग्राम लोहपाल।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें