शिवपुरी के छात्र ने अपने पहले ही प्रयास में GMAT SCORE में प्राप्त किए 97 प्रतिशत

शिवपुरी के छात्र ने अपने पहले ही प्रयास में GMAT SCORE में प्राप्त किए 97 प्रतिशत

शिवपुरी…शिवपुरी के छात्र ने अपने पहले प्रयास में जीमैट स्कोर में 97 प्रतिशत अंक हासिल किए। 21 वर्षीय गोकुल बंसल ने अपने पहले प्रयास में जीमैट में 800 में से 740 अंक प्राप्त किए। गोकुल बंसल हलवाई खाने के रहने वाले है । गोकुल स्वर्गीय दिनेश बंसल के सुपुत्र है । । दिल्ली में गोकुल पिछले एक साल से तैयारी कर रहे थे । Nजीमैट प्रशिक्षकों ने कहा कि स्कोर प्राप्त करना आसान नहीं है। सौ में से केवल एक उम्मीदवार जीमैट में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करता है

आइए जानते है GMAT क्या है
GMAT एग्जाम का पूरा नाम graduate management admission test है। ये GMAT एग्जाम उन स्टूडेंट्स के लिए है जो भारत देश में या विदेश में मैनेजमेंट या बिज़नेस की स्टडी टॉप यूनिवर्सिटी से करना चाहते है। और टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते है।

हर साल लाखो स्टूडेंट्स मैनेजमेंट तथा बिज़नेस में एडमिशन लेने के लिए इस एग्जाम को हर देते है और ये एग्जाम भी दुनिया के कठिन एग्जाम में से एक है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें