नई साल पर माधव नेशनल पार्क में सैलानी कर सकेंगे टाइगरों का दीदार

नई साल पर माधव नेशनल पार्क में सैलानी कर सकेंगे टाइगरों का दीदार

शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में लाए गए तीन टाइगरों को अनुकूल वातावरण में घुल मिल जाने के बाद अब माधव नेशनल पार्क प्रबंधन द्वारा 1 जनवरी को आम लोगों के लिए टाइगरों के दीदार करने का फैसला लिया है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस संबंध में पार्क प्रशासन को कहा है कि आप जल्द से जल्द समस्त तैयारियां पूर्ण कर ले ताकि 1 जनवरी को सैलानियों के लिए टाइगर का दीदार हो सके। माधव राष्ट्रीय उद्यान की उपसंचालक श्री मती प्रतिभा अहिरवार का कहना है की हमारी तरफ से लगभग सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं। हमारा प्रयास है कि एक जनवरी को पर्यटकों के लिए नेशनल पार्क टाइगर देखने के लिए खोला जा सकता है।

गौरतलब है कि 10 मार्च 2023 को पूर्व सीएम शिवराज सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में करीब 27 साल बाद बाघों की बसाहट का सपना साकार करते हुए शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में टाइगर छोड़े थे।
अगर सब कुछ ठीक रहा तो एक जनवरी 2024 से पर्यटकों के लिए शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान में टाइगर देखने को मिल सकते है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें