Mumbai पहुंचा फ्रांस में रोका गया प्लेन, मानव तस्करी के संदेह में 4 दिन से फंसे थे यात्री


मुंबई । मानव तस्करी के शक में चार दिनों से फ्रांस में फंसा हुआ विमान मंगलवार को मुंबई पहुंच गया है। खास बात है कि विमान में 300 से ज्यादा यात्री सवार हैं, जिनमें अधिकांश भारतीय हैं। विमान को चार दिनों तक फ्रांस की राजधानी पेरिस में रोक लिया गया था। रविवार को ही अधिकारियों ने विमान को दोबारा उड़ान भरने की अनुमति दी थी, जिसके बाद सोमवार को पेरिस से रवाना हुआ था।

खबर है कि एयरबस A340 मंगलवार सुबह करीब 4 बजे मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा है। विमान ने फ्रांस के वैट्री एयरपोर्ट से देर रात करीब 2 बजकर 30 मिनट पर उड़ान भरी थी। रोमानिया की कंपनी का यह विमान यात्रियों को लेकर निकारागुआ जा रहा था। विमान ने दुबई से उड़ान भरी थी। मानव तस्करी के शक में विमान को रोका गया था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें