अपलेखित शासकीय वाहन एम्बेसडर के विक्रय हेतु निविदाएं आमंत्रित

अपलेखित शासकीय वाहन एम्बेसडर के विक्रय हेतु निविदाएं आमंत्रित

शिवपुरी…. प्रबंध संचालक, जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन के अंतर्गत अपलेखित वाहन ‘‘जहां है, जैसा है’’ के सिद्धांत पर विक्रय किए जाने के लिए 2 जनवरी, 9 जनवरी एवं 16 जनवरी को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक ग्वालियर बायपास चौराहा स्थित कोठी नम्बर 11 स्थित कार्यालय जिला वनोपज सहकारी यूनियन शिवपुरी में मुहरबंद निविदाएं आमंत्रित की गई। प्राप्त निविदाऐं उसी दिन अपराह्न 4 बजे उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जाएगी।
जिला वनोपज सहकारी यूनियन शिवपुरी के प्रबंधक संचालक ने बताया कि अपलेखित शासकीय वाहन के निवर्तन हेतु केन्द्रीय काष्ठागार ईको सेन्टर शिवपुरी में एम्बेसडर (कार), एमपी 33-सी-2884, वाहन मॉडल 2012 स्थित है। इच्छुक निविदाकार प्रथम निविदा दिनांक में फार्म 26 दिसम्बर से 1 जनवरी तक, द्वितीय निविदा दिनांक में फार्म 3 जनवरी से 8 जनवरी तक तथा तृतीय निविदा दिनांक में फार्म 10 जनवरी से 15 जनवरी तक विक्रय किया जाएगा। समस्त निविदाएं 2 जनवरी, 9 जनवरी एवं 16 जनवरी को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक ग्वालियर बायपास चौराहा स्थित कोठी नम्बर 11 स्थित कार्यालय जिला वनोपज सहकारी यूनियन शिवपुरी में मुहरबंद निविदाएं प्रस्तुत की जा सकती है।
वाहन का विवरण एवं निविदा शर्ते कार्यालय प्रबंध संचालक, जिला वनोपज सहकारी यूनियन शिवपुरी व कार्यालय उप प्रबंधक, जिला वनोपज सहकारी यूनियन शिवपुरी पर किसी भी कार्य दिवस में कार्यालयीन समय में देख सकते है। वाहन का अवलोकन निर्धारित स्थल पर किया जा सकता है। निविदाकार को निविदा के साथ 5 हजार रूपए का बैंक ड्राफ्ट धरोहर राशि के रूप में प्रबंध संचालक, जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन के पक्ष में प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। निविदा स्वीकृत नहीं होने पर धरोहर राशि वापिस कर दी जाएगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें