दिनारा पुलिस द्वारा 2-2 हजार रूपये के 05 फरार इनामी बदमाश किये गिरफ्तार 10 हजार रूपये के इनामी बदमाश पेश न्यायालय

दिनारा पुलिस द्वारा 2-2 हजार रूपये के 05 फरार इनामी बदमाश
किये गिरफ्तार 10 हजार रूपये के इनामी बदमाश पेश न्यायालय

करैरा… पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग करैरा शिवनारायण मुकाती जी के निर्देशन में थाना दिनारा के अपराध क्र0 259/2023 में घटना दिनाँक 08.10.2023 से फरार आरोपीगण 1. जशरथ यादव उम्र 45 साल
2.रामसिंह यादव उम्र-55 साल पुत्रगण स्व0 रामदयाल यादव 3. सोनू यादव उम्र-22 साल 4. संगम यादव उम्र 19 साल पुत्रगण रामसिंह यादव 5. नीलेश यादव पुत्र जशरथ यादव उम्र 20 साल निवासीगण ग्राम खिरियापुनावली थाना दिनारा के फरार थे जिस पर से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी द्वारा उक्त अपराध के आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु आदेश क्र0 / पुअ/शिव/सीआईडी/एडी/219/23 दिनाँक 15.12.23 को उद्घोषणा जारी कर गिरफ्तार कराए जाने पर पांचों आरोपीगणों पर 2-2 हजार रूपये कुल पांचों आरोपीगणों पर 10 हजार रूपये की इनाम घोषित की गई जिस पर से थाना प्रभारी दिनारा श्री संतोष भार्गव द्वारा विशेष पुलिस टीम गठित कर उक्त सभी फरार इनामी बदमाशों को ग्राम खिरिया पुनावली से दिनाँक 25.12.2023 को गिरफ्तार किया गया है। व सभी फरार इनामी बदमाशों से घट में प्रयुक्त आलाजर्र जप्त किये गये है। उक्त पांचों फरार इनामी बदमाश काफी समय से फरार चल रहे थे । जिन्हें आज दिनाँक 26.12.2023 को माननीय न्यायालय करैरा पेश किया गया। उक्त फरार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किए जाने में थाना प्रभारी दिनारा श्री संतोष भार्गव, सउनि सोवरन सिंह सिसौदिया, सउनि विनोद गौतम, सउनि विवेक भट्ट, सउनि सुल्तान सिंह, प्र. आर. 252 हिमांशु चतुर्वेदी,Nप्र. आर. 928 दीपक उपाध्याय,nप्र0आर0 498 अशोक तिवारी, प्र0आर0 401 सेवाराम पाण्डे, प्र0आर0 439 मृत्युजंय, आर. 07 रामनरेश चतुर्वेदी सीआईडी/एडी शाखा शिवपुरी, आर. 778 रामवीर बघेल, आर. 747 मनोज यादव, आर0 193 अरविंद मांझी, आर. 240 पीकेश कुमार, आर. 726
रामपाल जाट, आर. 174 नंदकिशोर, आर. 466 बलवीर वघेल, आर. 425 धर्मेन्द्र लोधी, आर.777 अमित यादव सैनिक 218 हरीराम, सैनिक 193 रामसिंह, की सराहनीय भूमिका रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें