कूनो से निकलकर राजस्थान पहुंचा चीता अग्नि, वन विभाग की टीम ने कैलवाड़ा से किया ट्रेंकुलाइज

कूनो से निकलकर राजस्थान पहुंचा
चीता अग्नि, वन विभाग की टीम ने कैलवाड़ा से किया ट्रेंकुलाइज

श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से भागा चीता अग्नि राजस्थान के जंगल में पहुंच गया। वह कराहल और आवदा इलाके के जंगल से निकलकर केलवाड़ा पहुंच गया था। चीता अग्नि सोमवार को दिनभर मप्र की सीमा के जंगल में घूमता रहा। वन विभाग की टीम उसे ट्रेंकुलाइज कर वापस कूनो के जंगल में ले आई है । कूनो पार्क प्रबंधन काफी समय से अग्नि की लोकेशन को सर्च कर रहा था । लेकिन चीता पकड़ से बाहर ही आ रहा था । आज सोमवार को वन विभाग की टीम को राजस्थान के केलवाड़ा में चीता अग्नि को लोकेशन मिली टीम से जाकर चीते को ट्रेंकुलाइज किया । अब उसे वापस कूनो के फॉरेस्ट में छोड़ा जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें