वन विभाग ने आदिवासियों द्वारा कब्जे की गई जमीन छुड़ाई,बाउंड्री और मकान तोड़े,खरेह सबरेंज का मामला

वन विभाग ने आदिवासियों द्वारा कब्जे की गई जमीन छुड़ाई,बाउंड्री और मकान तोड़े,खरेह सबरेंज का मामला

शिवपुरी.. खरेह सबरेंज के अंतर्गत आने वाली जमीन के कब्जे को वनविभाग ने सोमवार को कब्जे से मुक्त कर लिया । वन विभाग की टीम ने बनाए गए झोपड़ी और बाउंड्री वॉल को जमीजोंद कर दिया।

कोलारस वनपरिक्षेत्र के खरेह सब रेंज की बीट देहरदा सब रेंज में करीब 8 हेक्टेयर जमीन के आसपास लोगों के काफी लंबे समय से कब्जा कर लिया था । जमीन पर लोगों ने बाउंड्री बाल और मकान का निर्माण कर लिए थे । कुछ आदिवासियों ने झोपड़ी का निर्माण कर रहना भी शुरू कर दिया था । अतिक्रमण की सूचना मिलने पर कोलारस रेंजर श्रुति राठौर और डिप्टी रेंजर फरीद खान ने दी एफ ओ सुधांशु यादव के निर्देशन में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की। सोमवार को वनविभाग की टीम गांव में पंहुची और वन विभाग की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया । और जमीन पर बनी बाउंड्री वॉल और झोपड़िया हटाकर कर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें