नई सरकार बनते ही करैरा में रेत का अवैध रेत उत्खनन शुरू

नई सरकार बनते ही करैरा में रेत का अवैध रेत उत्खनन शुरू

करैरा…जिले का करैरा नरवर क्षेत्र अवैध रेत के उत्खनन के लिए शुरू से बदनाम रहा है। तमाम दावे, खानापूर्ति की कार्यवाहियों ओर प्रशासनिक मिलीभगत के चलते इस रेत उत्खननnपर रोक नही लग पा रही । करेरा क्षेत्र में कल्याणपुर रेत खदान लीज पर दी गयी है लेकिन वहां रेत न के बराबर है जिसके चलते पास ही के चितहारी घाट से पनडुब्बी और पोकलेन मशीन द्वारा उत्खनन किया जा रहा है और रॉयल्टी कल्याणपुर की काटी जा रही है। इसी तरह महुअर नदी के अन्य घाटों
से अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर नदी को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। ऐसा नही है कि प्रशासन को जानकारी न हो, लेकिन राजनीतिक दवाब के चलते दिखावे के लिए छोटी मोटी कार्यवाही कर प्रशासन गहरी नींद में सो जाता है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें