जैसवाल जैन समाज दो दिवसीय परिचय सम्मेलन सोनागिर में आज से प्रारंभ

जैसवाल जैन समाज दो दिवसीय परिचय सम्मेलन सोनागिर में आज से प्रारंभ

शिवपुरी….जैसवाल जैन समाज के अविवाहित युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन रविवार, सोमवार यानी 24-25 दिसंबर को सिद्धक्षेत्र सोनागिर की पवित्र भूमि पर आयोजित किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ रविवार 24 दिसंबर को प्रातः 10-30 बजे जैसवाल जैन सेवा न्यास के
राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप जैन पी एन सी, आगरा द्वारा ध्वजारोहण के किया जाएगा। पांडाल उद्घाटन सन्मति फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष महेन्द्र जैन मधुवन द्वारा किया जाएगा। मंच उद्घाटन सेवा न्यास के महामंत्री कमलेश जैन, सुदीप जैन गुरुग्राम द्वारा किया जाएगा। अविवाहित प्रतिभाएं प्रस्तुति समूह के संयोजक अजय जैन शिक्षक, रूपेश जैन दिल्ली, महेन्द्र भैयन ने बताया जैसवाल जैन उपरोचिया समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन के साथ ही 2200 से ज्यादा युवक युवतियों के परिचय से परिपूर्ण एक बहुरंगी परिचय पुस्तिका का प्रकाशन भी समिति द्वारा किया गया है। जिसका विमोचन भी समारोह में आने वाले अतिथियों द्वारा सोनागिर में 24 दिसंबर को किया जाएगा। आयोजन में युवक युवतियों का परिचय सीधा मंच और वीडियो कॉलिंग के माध्यम से भी किया जाएगा। इस आयोजन के दौरान अजमेर, आगरा, अंबाह, मुरैना, राजाखेड़ा, धौलपुर, मनियां, दिल्ली, कोलकाता,हिण्डौन, जयपुर, शमशाबाद, देश भर के श्रद्धालु
सोनागिर में जुटेंगे कोटा, लश्कर, ग्वालियर, मुरार, शिवपुरी, पोहरी, नरवर, कोलारस, रन्नौद, इंदार, ईसागढ़, अशोकनगर, गुना, अकाझिरी, भोपाल, इंदौर, बैंगलौर, मुंबई, अहमदाबाद, चैंनई, दुबई
आदि सैकड़ों स्थानों से विवाह योग्य युवक-युवतियों के साथ उनके अभिभावक शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें