वेतन न मिलने से आशा कार्यकर्ताओं ने किया चक्का जाम, बी एम ओ ने दिया आश्वाशन दो दिन में होगा समस्या का निराकरण

वेतन न मिलने से आशा कार्यकर्ताओं ने किया चक्का जाम, बी एम ओ ने दिया आश्वाशन दो दिन में होगा समस्या का निराकरण

शिवपुरी…खनियांधाना स्वास्थ्य विभाग के ग्रामीण क्षेत्र की सैकड़ों आशा कार्यकर्ताओं ने समुदाय स्वास्थ्य केंद्र के सामने मुख्य रोड़ पर चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया और अपनी विभिन्न मांगो को लेकर स्वास्थ्य विभाग हाय हाय के नारे लगाए। आशा कार्यकर्ताओं को विगत चार माह से वेतन नहीं मिला है जिसकी वजह से विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सितंबर माह से वेतन वृद्धि लागू करने की बात कही थी पर आज तक वेतन वृद्धि लागू नहीं की गई अपनी इन्हीं मांगों को लेकर मजबूरन आज चक्का जाम कर प्रदर्शन करना पड़ रहा है और जब भी हम लोग अपनी समस्या लेकर बी एम ओ के पास जाते हैं तो बह हमें धुत्कार कर भगा देते है और हमारी कोई इज्जत भी नही करते है और काम पर काम बताते रहते है इन्ही सब समस्याओं को लेकर आज आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया गया यह चक्का जाम करीब 1 घंटे तक रहा खनियाधाना पुलिस को लगी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आशा कार्यकर्ताओं से बात की बात करने के
बाद आशा कार्यकर्ताओं का कहना था कि हम इतनी देर से स्वास्थ्य केंद्र के सामने चक्का जाम करके बैठे हैं पर खनियाधाना स्वास्थ्य केंद्र के बी एम ओnअभी तक बाहर नहीं आए बीएमओ
बाहर आए और हमारी समस्याओं का निराकरण करें इसके बाद हम चक्का जाम खोलेंगे वही आशा कार्यकर्ताओं का कहना है की यदि शीघ्र ही उनकी मांगे नही मानी जाती है तो बो सभी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चलींnजाएंगी जिससे स्वास्थ्य विभाग को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
फिलहाल खनियाधाना पुलिस के कहने पर स्वास्थ्य केंद्र के बी एम ओ नारायण सिंह कुशवाहा आशा कार्यकर्ताओं के बीच आए और उन्होंने आश्वासन दिया कि आपकी जो भी समस्या है वह दो दिन में खत्म कर दी जाएगी आप चक्का जाम खोल दें आशा कार्यकर्ताओं ने बी एम ओ की बात मानते हुए चक्का जाम खोल दिया ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें