पुरुस्कार वितरण के साथ संपन्न हुई 67वीं प्रतियोगिता ग्वालियर के लड़कों ने तो जबलपुर की लड़कियों ने जीते खिताब

पुरुस्कार वितरण के साथ संपन्न हुई 67वीं प्रतियोगिता ग्वालियर के लड़कों ने तो जबलपुर की लड़कियों ने जीते खिताब

शिवपुरी….
शहर के तात्याटोपे फिजिकल कालेज मैदान में 15 दिसंबर से शुरू हुई 67वीं अंडर-17 बालक-बालिका हँडबालnप्रतियोगिता मंगलवार को खिताबी
मुकाबले खेले जाने और उसके बाद विजेताओं को ट्राफी व मेडल आमंत्रित अतिथियों द्वारा प्रदान करने
के साथ ही संपन्न हो गई। मंगलवार को सुबह बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला ग्वालियर भोपाल के बीच खेला गया, जो ग्वालियर ने 25-20 से
जोतकर ट्राफी अपने नाम कर ली। भोपाल उपविजेता रहा, जबकि तीसरे स्थान के लिए खेले गए हार्ड लाइन मैच में उज्जैन ने सागर को 22-17 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं
जबलपुर वर्ग का फाइनल मुकाब जनजातीय विकास संभाग के बीच हुआ जिसमें जबलपुर की बेटियों ने 16-13 से जीत हासिल कर बाजी मार ली। तीसरे स्थान के लिए सागर व शहडोल के बीच मैच खेला
गया। इस मुकाबले में सागर ने शहडोल को 8-3 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। खिताबी
मुकाबले जीतने के बाद खिलाड़ियों ने अपने कोग व टीम प्रबंधन के सदस्यों के साथ खूब डांस किया
उत्कृष्ट कार्य के लिए समिति सदस्य सम्मानित पांच दिवसीय प्रतियोगिता में मैदान से लेकर खिलाड़ियों की आवास, भोजन, परिवहन सहित अन्य व्यवस्थाओं में 16 समितियों के सौ से अधिक
सदस्यों ने दिनरात कार्य किया कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिएnअतिथियों ने स्मृति चिन्ह व प्रमाण
पत्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया इसमें प्रचार-प्रसार समिति के उत्कृष्ट कार्य के लिए भगवती प्रसाद शर्मा, नीरज सरैया को सम्मानित किया
गया। यहीं अन्य समितियों में शामिल चाहर, अजय बाथम, राजेश जाट, एपीसी उमेश करारे, प्राचाम आरपी कल्पना सोनी, संस्कार मिश्रा, खुशी
जाटव, विवेकवर्धन शर्मा, राजीव परमार,
नामदेव, श्रीवास्तव, विनय रावत, दोपक रामसेवक यादवेंद्र चौधरी, अशोक मांझी, अभिषेक श्रीवास्तव नीता शाक्य, शिवनाथ सिंह बैस, पूर्व श्रीवास्तव, मनोहर अग्रवाल, खिलाड़ी महेंद्र कंवरिया आदि को
अग्रवाल, तनुजा गर्ग, बृजमोहन सम्मानित किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें