प्रीतम लोधी ने किसानों की समस्या की हल, बोले अगर परेशानी हुई तो किसान की जगह बिजली कर्मचारी पानी लगाएंगे खेतों में.?

प्रीतम लोधी ने किसानों की समस्या की हल, बोले अगर परेशानी हुई तो किसान की जगह बिजली कर्मचारी पानी लगाएंगे खेतों में.?

अबसे रोज मिलेगी 12 घंटे बिजली,दो शिफ्टों ने होगी सप्लाई

पिछोर
पिछले 30 से साल से भले ही पिछोर विधानसभा में केपी सिंह कक्काजू ला एकछत्र राज्य रहा हो मगर इस बार पिछोर की जनता ने भाजपा प्रत्याशी प्रीतम सिंह लोधी पर भरोसा जताया और इसका लाभ पिछोर की जनता को मिलना शुरू भी हो गया है। दरअसल खनियाधाना में बिजली की समस्या से परेशान किसानों ने विधायक को बताया प्रीतम सिंह लोधी को बताया की फसलों की सिंचाई के लिए आवश्यक बिजली सप्लाई नहीं मिल पा रही है। इसके चलते आज 12 बजे परेशान किसान खनियाधाना पावर हाउस पर एकत्रित हुए थे। जहां उनकी बात रखने के लिए विधायक प्रीतम लोधी के पुत्र राकेश लोधी भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि विधायक प्रीतम लोधी ने बिजली विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात की और उन्हें सख्त हिदायत दी है कि किसानों को खेती के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली मिलनी चाहिए। किसान परेशान हुए तो ये ठीक नही होगा। सुनने में तो ये भी आया है की विधायक ने अधिकारियों से कहा है कि किसान को अगर सही समय पर बिजली नहीं मिली तो किसान आराम से सोएगा और खेत में पानी देने बिजली विभाग के कर्मचारी जायेंगे। मगर ये बात कितनी सही है इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं मगर क्षेत्र में यही चर्चा है कि किसानों को परेशान किए तो ये ठीक नही होगा।
विधायक से दूरभाष पर हुई चर्चा के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया है की अब उन्हें सुबह 6 बजे दोपहर 12 बजे तक एवं रात में 7 बजे से 1 बजे तक सुचारू रूप से बिजली सप्लाई मिलेगी ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें