करैरा, कोलारस और रन्नौद के धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए

करैरा, कोलारस और रन्नौद के धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए

शिवपुरी… मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अब जिले के मंदिर और मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। आज रविवार को
कोलारस अनुविभाग के कोलारस, रन्नौद और करैरा कस्बे के मंदिर मस्जिदों में लगे लाउड स्पीकरों को
सहमति के साथ हटा दिया गया है।

बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने तेज ध्वनि विस्तारक यंत्रों और लाउडस्पीकर पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए थे। इसके बाद जिला प्रशासन ने धर्मगुरुओं की बैठक, शांति समिति की बैठक कर विभिन्न क्षेत्रों में
लाउडस्पीकर के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी किए थे। इसी क्रम में आज पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में कोलारस कस्बे के धर्मशाला हनुमान मंदिर, रामेश्वर धाम मंदिर, रामजानकी मंदिर तानाटेदारnहनुमान जी मंदिर इसके अतिरिक्त
सदर बाजार की जामा मस्जिद, जगतपुर की मस्जिद करीब 15 मंदिर मस्जिदों में से लाउडस्पीकर सहमति के साथ हटा लिए गए। वहीं, रन्नौद कस्बे में भी सदर बाजार की शाही जामा मस्जिद, शेख मोहल्ला रजा जामा मस्जिद सहित आधा दर्जन मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए गए।
इस दौरान करैरा कस्बे में स्थित मस्जिदों और मंदिर से लाउडस्पीकरों को हटाया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें