बैराड़ के सढ़ गांव में डकैती,आधा दर्जन बदमाशों ने की लूटपाट पुलिस ने डकैती के मामले को बनाया चोरी सूचना देने के दस घंटे बाद पहुंची पुलिस

बैराड़ के सढ़ गांव में डकैती,आधा दर्जन बदमाशों ने की लूटपाट
पुलिस ने डकैती के मामले को बनाया चोरी

सूचना देने के दस घंटे बाद पहुंची पुलिस


फरियादी के फोटो जिनके घर डकैती हुई☝️☝️
शिवपुरी / बैराड़…. बैराड़ थानांतर्गत ग्राम सढ़ में शनिवार- रविवार की दरम्यानी रात आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश घुस गए। बदमाशों ने एक-एक कर चार घरों को निशाना बनाया और वहां से एक लाख रुपये से अधिक नगद और सोने-चांदी के जेबर लूट कर ले गए। बदमाशों ने इस दौरान न सिर्फ ग्रामीणों की मारपीट की बल्कि उन्हें डराया धमका भी। खास बात यह रही कि ग्रामीणों ने रात को ही मामले की सूचना पुलिस को दे दी थी, परंतु पुलिस सूचना के दस घंटे बाद गांव में पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू की। पुलिस ने डकैती की घटना में चोरी का मामला दर्ज किया है। ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे से दो बजे के समय आए और तीन बजे तक गए। करीब 45 मिनट तक बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार ग्राम सढ़ में रात दो बजे आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने हमला बोल दिया। बदमाशों ने हथियार की नोंक पर डरा घमका कर गांव के ख्याली आदिवासी, मूला आदिवासी, केपी सिंह आदिवासी व वीरा आदिवासी के घर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश ख्याली आदिवासी के घर से 55 हजार रुपये नगद, मूला आदिवासी के घर से तीन महिलाओं
के सोने-चांदी के जेबर व 50 हजार रुपये नगद, केपी सिंह आदिवासी के घर से मोबाइल व वीर आदिवासी के घर से मोबाइल की बैटरी लूट कर ले
गए। पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने रात को ही 4 बजे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी थी, लेकिन पुलिस रविवार की दोपहर एक बजे गांव में पहुंची है। खास बात यह रही कि जिस घर मेंnबदमाश डकैती की वारदात कोnअंजाम देते गए और उस घर से निकलते समय वहां एक हथियारबंद बदमाश छोड़ते गए ताकि वह लोग न।तो चीख पुकार कर सकें और न हीnमदद के लिए गांव वालों को एकत्रित कर सकें।पीड़ित परिवारों की मानें तो जो बदमाश गांव में डकैती डालने के लिए आए थे, उनमेंnसे कुछ लोगों ने अपना चेहरा ढंक रखा था, वहीं कुछ लोगों ने चेहरा खोल कर रखा था। गांव वालों काnकहना है कि बातचीत के दौरान बदमाश की बोली विजयपुर सबलगढ़।तरफ की लग रही थी। गांव वालों को संदेह है कि संभवतः इन बदमाशों कोmस्थानीय बदमाशों ने ही बुला कर वारदात को अंजाम दिलवाया होगा। इसी कारण कुछ मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे और कुछ खुला रखे हुए थे।

पुलिस को संदेह है कि इस वारदात को मवेशी चोरों ने अंजाम दिया होगा। ग्रामीण सूत्रों की मानें तो पुलिस ने वह मवेशी चोरी के लिए आए होंगे और इसी दौरान मौका पाकर इस वारदात को अंजाम दिया हैं जिसमें से कुद संदिग्धों के फोटो ग्रामीणों को दिखाए गए। इन्हीं फोटो के आधार पर पुलिस के अनुसार बदमाशों पहचान कर ली गई है। पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में जंगल सचिंग करने में लगी हुई है।

गांव वालों के अनुसार उनका गांव जंगल से सटा हुआ है। ऐसे में बदमाश जब गांव में वारदात को अंजाम देने आए तो वह जंगल की तरफ से ही आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद वह जंगल की तरफ ही वापस चले गए। ऐसे में इस बात का भी संदेह है कि वारदात को अंजाम ऐसे बदमाशों ने दिया है जो कहीं से फरार है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें