अपने कुलपति की जान बचाने के लिए न्यायधीश की गाड़ी छीनना छात्रों को पड़ा महंगा पुलिस ने डकैती एक्ट में भेजा जेल दोनों छात्रों में एक शिवपुरी का

अपने कुलपति की जान बचाने के लिए न्यायधीश की गाड़ी छीनना छात्रों को पड़ा महंगा

पुलिस ने डकैती एक्ट में भेजा जेल

दोनों छात्रों में एक शिवपुरी का

पिता को नहीं है केस की जानकारी अभी ब्रेन का हुआ है ऑपरेशन

शिवपुरी.अपने वाइस चांसलर की जान बचाना दो छात्रों को बहुत महंगा पड़ गया है । पुलिस ने दोनों छात्रों के खिलाफ डकैती की धाराओं में केस दर्ज छात्रों के भविष्य को खतरे में डाल दिया है हालांकि इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्र लिखकर दोनों छात्रों को क्षमा करने के लिए पत्र भी लिखा है ।आपको बता दे कि ग्वालियर के इस केस में दो छात्र हिमांशु और सुक्रत के नाम केस दर्ज किया गया है । जिसमें से सुक्रत शिवपुरी के रहने वाले है । और ग्वालियर में एल एल एम की पढ़ाई कर रहे है ।

…मामले में सुक्रत शर्मा की मां अंजना शर्मा का कहना है कि बेटे की गिरफ्तारी की खबर का फोन हमे ग्वालियर से आया था । हमारा बेटा
सुक्रत दिल्ली गया हुआ था और लौटते समय उसके वाइस चांसलर की अचानक तबियत खराब हो गई

सुक्रत और हिमांशु ने एम्बुलेंस को फोन किया एंबुलेंस वाले ने कहा कि आपको ग्वालियर स्टेशन पर खड़ी मिलेगी। जब बच्चे ग्वालियर पहुंचे तो वहां एंबुलेंस नहीं मिली ।तो बाहर खड़ी गाड़ी के ड्राइवर से बेटे सुक्रत ने वाइस चांसलर को हॉस्पिटल ले जाने को कहा तो ड्राइवर ने मना कर दिया । इसी कारण जान बचाने के उद्देश्य से बेटे ने ड्राइवर से चाबी छीन प्रोफेसर को अस्पताल ले गए और बाद में चाबी पुलिस को लौटा दी । सुक्रत की माता जी का कहना है कि मेरे पति की तबियत खराब है क्योंकि उनका ब्रेन का ऑपरेशन हुआ है ।बेटे की गिरफ्तारी की बात पिता को नहीं बताई है । हमारी सरकार से मांग है कि हमारे बेटे डकैत नहीं है उन्होंने को भी किया है मानवता के कारण किया है उन्हे क्षमा किया जाय ।


.इस मामले को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने मांग कि है की माननीय उच्च न्यायालय को स्वत संज्ञान लेकर दोनों छात्रों के भविष्य को देखते हुए दर्ज हुए प्रकरण को वापस लेकर छात्रों को क्षमा किया जाय। छात्रों का भाव किसी तरह का अपराध करने का नहीं था । मामले में अखिल भारतीय परिषद सहित कई संगठन भी समर्थन में उतरे हैं

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें