भावों से बहती जिसमें रसधार नहीं,हृदय नहीं वह पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नही विजय दिवस पर इंडियन वेटरन आर्गेनाइजेशन ने शायद तात्या टोपे स्मारक पर किया आयोजन

भावों से बहती जिसमें रसधार
नहीं,हृदय नहीं वह पत्थर है, जिसमें
स्वदेश का प्यार नही

विजय दिवस पर इंडियन वेटरन आर्गेनाइजेशन ने शायद तात्या टोपे स्मारक पर किया आयोजन

शिवपुरी…ऐसे वीर योद्धा जिन्होंने 1965 और 1971 के युद्ध में अपनी वीरता और साहस का प्रदर्शन करते हुए दुश्मनों को नाकों चने चबाने मजबूर कर दिया, उन साहसी योद्धाओं का सम्मान इंडियन वेटरन ऑर्गनाइजेशन द्वारा शनिवार को तात्या टोपे परिसर में किया गया। इस मौके पर बताया कि कैसे भारतीय सेना ने 90 हजार पाकिस्तान सैनिकों को बंदी बना कर इतिहास रचा था। कार्यक्रम की शुरुआत महिला विंग की अध्यक्ष प्रभा शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। तदुपरांत जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा ने 1965 और 1971 के युद्ध में अपनी वीरता का परचम लहराने वाले कैप्टन चंद किशोर चतुर्वेदी, नायब सूबेदार त्रिलोकी
नाथ बट, नायक रघुवीर सिंह सोलंकी, हवलदार कैलाश सिंह जादौन को शॉल, माला पहना,
श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा
भरा नहीं जो
भावों से बहती जिसमें रसधार
नहीं, हृदय नहीं वह पत्थर है, जिसमें
स्वदेश का प्यार नही

यह बात वीर बहादुर सैनिकों और अधिकारियों ने कही। उन्होंने अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त कर कहा कि वंश ए सोल्जर ऑलवेज सोल्जर । 1965 और 1971 की लड़ाई लड़ चुके अधिकारी जवान, जिन्होंने अपना लोहा मनवाया। ऐसे कैप्टन चन्द्र किशोर चतुर्वेदी ने इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन शिवपुरी द्वारा आयोजित विजय दिवस के अवसर
पर बोलते हुए कई बातें कहीं। इस अवसर पर कुलदीप मिश्रा, मानसिंह फौजी, पुष्पेंद्र जोशी, द्वारका प्रसाद रावत, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव
उपाध्यक्ष गीता पवार, उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए। आयोजन के दौरान कोऑर्डिनेटर विशाल जोशी कोऑर्डिनेटर बृजेश कुमार राठौर जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव, त्रिलोकी नाथ बट, कैलाश सिंह जादौन रघुवीर सिंह सोलंकी, भानु कुशवाहा मनोज कुमार शर्मा, श्रीमती अशोक शर्मा, धर्मेंद्र सिंह राजावत खोखर, एस आई सुरेश कुमार शर्मा, केशव सिंह यादव, फौजी शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजावत, केदार
सिंह परमार, सुनील कुमार सिंह रामरेश सेंगर उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें