न्यायाधीश ने बस चेकिंग के डेढ़ घंटे बाद ही स्कूल प्रबंधन को किया न्यायालय में तलब, लगाई फटकार

न्यायाधीश ने बस चेकिंग के डेढ़ घंटे बाद ही स्कूल प्रबंधन को किया न्यायालय में तलब, लगाई फटकार

मजिस्ट्रेट चेकिंग • न्यायाधीश ने कहा- बच्चों की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट चिंतित है लेकिन आप लोग नहीं

• सूबेदार को निर्देश, सड़क पर पकड़ी
गई कंडम बस (सेंट चालर्स स्कूल
की बस) नजर नहीं आनी चाहिए

• शहर में तीन स्थानों पर 150 स्कूल
बसों में से 65 में मिली खामियां

शिवपुरी… शहर में शनिवार को सुबह 7 बजे से सुबह 9.30 बजे तक तीन स्थान झांसी तिराहा, ग्वालियर बइपास और बस स्टैंड चौराहा पर स्कूल बसों की मजिस्ट्रेट चेकिंग की गई। इस चेकिंग के दौरान करीब 150 बसों में 65 स्कूल बसें एसी थीं जिनके द्वारा सुप्रीम कोर्ट से जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा था। मजिस्ट्रेट चेकिंग में सेंट चार्ल्स स्कूल की एक कंडम बस ने रूट बदल कर रेलवे स्टेशन रोड से बच कर भागने का प्रयास किया, परंतु प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट अमित प्रताप सिंह ने दल बल के साथ उस बस को पकड़ लिया और जब उसकी चेकिंग की गई तो बस में सवार बच्चों की शिकायतों के
अलावा बस में इतनी खामियां पाई गईं कि उस बस को सड़क पर चलने लायक ही नहीं पाया। पहली बार चेकिंग के डेढ़ घंटे बाद ही यानी सुबह 11 बजे न्यायाधीश ने लापरवाही पर स्कूल प्रबंधन को न्यायालय में तलब किया गया।

न्यायालय में जब स्कूल प्रबंधन स्कूल की तरफ से सिस्टर लीजा पहुंचीं तोnउन्होंने स्कूल प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई। न्यायाधीश का कहना था कि आखिर आप लोग कब सुधार करेंगे। बच्चों की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट तो चिंतित है, लेकिन
आप लोग नहीं। न्यायालय ने सिस्टर लीजा से जवाब मांगा कि आप ही बताइए अब क्या करना चाहिए। इस पर सिस्टर लीजा ने जब नोटिस देने
और चालान काटने की बात कही तो न्यायाधीश ने उन्हें स्पष्ट शब्दों में कहा कि आपका कई बार चालान किया जा चुका है, परंतु चालान के बाद भी आप सुधार नहीं ला रहे हैं, चालान के आगे क्या करें सेंट चालसं स्कूल प्रबंधन से न्यायाधीश
ने स्पष्ट रूप से पूछा कि अगर कोई केजुअल्टी हो गई तो आखिर कौन जिम्मेदारी लेगा। इसी के साथ
न्यायाधीश अमित प्रताप ने सूबेदार रणवीर यादव को स्पष्ट निर्देश दिए कि मुझे यह बस (एमपी06पी 1163) आज से सड़क पर चलते नजर नहीं
आनी चाहिए। इसके अलावा स्कूल प्रबंधन को स्पष्ट कहा है कि कि आज के बाद जो भी चेकिंग की जाएगी उसमें जो भी बस नियमों का उल्लंघन करते हुए चलती पाई गई उसे राजसात कर देंगे। इस पूरे मामले में जब सेंट चालर्स स्कूल प्रबंधन की ओर से प्रिंसिपल सिस्टर लीजा से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से कन्नी काटते हुए बिना जवाब दिए ही वहां से निकलना उचित समझा।

चेकिंग के दौरान स्कूल बसों में पाई गई ये कमियां

चेकिंग के दौरान स्कूल बसों में कई खामियां पाई गई, कुछ गीता पब्लिक, स्नगद रैबो, डीपीएस गुरुनानक, इंस्टर्न हाइट्स, नारायण ई टेक्नो स्कूल, एलएन ग्लोबल स्कूल, सेंट बेनेडिक्ट स्कूल, रिशिकुल ग्लोबल स्कूल आदि बसों पर कार्रवाई की गई है। बसों का रजिस्ट्रेशन ही नहीं था तो कुछ बसों का बीमा और फिटनेस रिन्यू नहीं कराई गई। कुछ बसों के ड्राइवर तो बिना लाइसेंस ही बच्चों को लेकर सड़क पर बसों को दौड़ा रहे थे तो कुछ ड्राइवरों पर बैज नहीं पाया गया। बसों के चालक और परिचालकों के पास नियमित बर्दी
नहीं थी और न ही उन्होंने नेम प्लेट लगा रखी थी। कुछ बसें ऐसी पाई गई जो बिना वायु प्रदूषण फिटनेस के वाहनों को सड़कों पर दौड़ा कर
वायु प्रदूषण फैला रहे थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें