रामलीला में आदिवासी ने भजन की फरमाइश में हुआ विवाद,दबंगों ने कर दी पिटाई बैराड़ थाने का मामला

रामलीला में आदिवासी ने भजन की फरमाइश में हुआ विवाद,दबंगों ने कर दी पिटाई बैराड़ थाने का मामला

बैराड़….. बैराड़ थानांतर्गत पटेवरी में शुक्रवार की रात गांव में चल रही रामलीला में फरमाइशी
भजनों को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गांव के दबंगों ने आदिवासी महिला से मारपीट कर दी। आदिवासी
पक्ष का आरोप है कि वह रात को जब थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें बिना एफआईआर के भगा दिया। सुबह क्षेत्रीय विधायक का बेटा जब थाने पहुंचा तब कहीं जाकर पुलिस ने पीड़ित पक्ष की सुनवाई करते हुए आरोपितों पर मामला दर्ज किया।

जानकारी के अनुसार ग्राम पटेवरी में रामलीला चल रही है। रामलीला के दौरान रात में वहां गांव के लोग एकत्रित हुए थे। वहां फरमाइशी भजनों को लेकर रात करीब 11 बजे जवाहर सिंह आदिवासी का बल्ली धाकड़, रामचंद धाकड़, राधे धाकड़, अरविन्द्र धाकड़ का मुंहबाद हो गया। इसके बाद जवाहर सिंह का भाई शिव सिंह आदिवासी उसे घर छोड़ आया। शिव सिंह के अनुसार जब वह लौटकर वापस रामलीला में आया तो आरोपितों ने उसे
गालियां देना शुरू कर दिया। जब शिव सिंह ने गालियां देने से मना किया तो चारों आरोपितों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शिव सिंह की चीख पुकार सुनकर उसकी पत्नी कमलवती व भाभी कुंजा आदिवासी उसे बचाने वहां आ गईं। आरोपितों ने इस पर दोनों महिलाओं की भी मारपीट कर दी। शिव सिंह के भाई आशाराम आदिवासी के अनुसार रात में वह मामले की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे तो महिलाओं के साथ मारपीट होने के बावजूद पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं सुनी और उन्हें थाने से भगा दिया। इसके बाद सुबह जब क्षेत्रीय विधायक कैलाश कुशवाह को फोन लगाया तो उनके बेटे हिमांशु थाने आए तब कहीं जाकर पुलिस ने उनकी एफआईआर दर्ज की।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें