म.प्र.राज्य सेवा एवं राज्य वन प्रारंभिक परीक्षा अंतर्गत केन्द्र पर प्रवेश के दौरान ये वस्तुएं रहेंगी वर्जित

म.प्र.राज्य सेवा एवं राज्य वन प्रारंभिक परीक्षा अंतर्गत केन्द्र पर प्रवेश के दौरान ये वस्तुएं रहेंगी वर्जित

शिवपुरी… राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 शिवपुरी मुख्यालय पर 17 दिसम्बर को ओएमआर शीट पर आधारित विधि से प्रातः 10 से 12 एवं दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक नियत किए गए कुल 08 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। यदि किसी परीक्षार्थी को कोई समस्या आती है तो वह इसकी सूचना परीक्षा नियंत्रण कक्ष का संपर्क क्रमांक 9425748281 पर अथवा बिजेन्द्र यादव डिप्टी कलेक्टर शिवपुरी एवं परीक्षा प्रभारी 9074747485 के मोबाईल नम्बर पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

परीक्षार्थियों की ओर से परीक्षा कक्ष में लाई जाने वाली वर्जित वस्तुयें
परीक्षार्थी अपने साथ कफलीफ, चश्मा, जूते-मोजे, हाथ के बैंड/हाथ में बंधन आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मोबाइल, केलकुलेटर, पठन सामग्री एवं चेहरे को ढक कर आना इत्यादि का परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल व सैंडल पहनकर आ सकते है। इसके अलावा बालों को बांधने का क्लचर/बक्कल, हाथ घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बेंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स, वॉलेट, टोपी इत्यादि वर्जित होगा। सिर, नाक, कान, गला, हाथ-पैर, कमर आदि में पहनने वाले सभी प्रकार के आभूषण तथा हाथ में बंधे धांगे, कलावा, रक्षा सूत्र का सूक्ष्मता से परीक्षण किया जाएगा।

परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश के लिए साथ लाने वाले दस्तावेज
आयोग द्वारा जारी मूल प्रवेश पत्र से ही परीक्षार्थी को प्रवेश दिया जाएगा। जिन आवेदकों के ऑनलाइन प्रवेश पत्र में उनके फोटो तथा हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं है, या अनुपलब्ध है, उन्हें अपने प्रवेश पत्र पर विहित स्थान पर अपना फोटो चिपका कर उसके नीचे अपने हस्ताक्षर तथा फोटो राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित कराना होगा। अपनी फोटो की एक प्रति साथ में लाये, जिसके पीछे अपना नाम, आवेदन क्रमांक एवं अनुक्रमांक अंकित हो। अपने साथ अपने आवेदन पत्र की रसीद की प्रति लाना होगी। जिन परीक्षार्थियों के पास प्रवेश पत्र नहीं है तथा रोल लिस्ट में भी नाम नहीं है उन्हें प्रवेश नहीं दिया जएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें