बैराड़ में बैठक वसूली के नाम पर की जा रही ही अवैध उगाही ट्रक चालक ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाकर की कार्रवाई की मांग

बैराड़ में बैठक वसूली के नाम पर की जा रही ही अवैध उगाही ट्रक चालक ने पुलिस को शिकायत
दर्ज करवाकर की कार्रवाई की मांग

बैराड़…. बैराड़ नगर परिषद क्षेत्र में नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा बाजार बैठकnवसूली के नाम पर ठेले वालों, दुकानदारों और बाहर से आने वाले वाहनों के चालकों से अवैध उगाही की जा रही है। एक ट्रक चालक ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए मामले में आरोपित नगर परिषद कर्मचारियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की है।


जानकारी के अनुसार क्रमांक एमपी 09 एचएच 7178 मालिक आशाराम पुत्र रामभरोसा परिहार उम्र 30 सालnनिवासी भदौरा थाना म्याना जिला गुना 14 दिसम्बर 2023 को सीमेंट भरकर मैंसर्स राजौरिया के फड़ पर आया था। इसी दौरान वहां पर नगर परिषद के कर्मचारी संजय गुप्ता और रानू मुदगल पहुंच गए। दोनों लोगों ने आशाराम परिहार को 150 रुपये की नगर परिषद की सीलnलगी हुई रसीद दी तथा उससे बाजार बैठक वसूली के नाम पर अवैध उगाही की। जब आशाराम ने इसका विरोध करते हुए कहा कि मप्र शासन नगरीय विकास आवास विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा 15 जून 2023 से सभी नगर पालिका व नगर परिषद की वसूली बंद कर दी है, ऐसे में आप वसूली कैसे कर रहे हो, तो भी उन्होंने वसूली की। मामले की शिकायत आशाराम ने बैराड़ थाने में दर्ज
कराते हुए दोनों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। इसके अलावा नगर में ठेला लगाने वालों, दुकानदारों से भी अवैध वसूली की बात दुकानदारों और ठेले वालों ने स्वीकार की है। उनका कहना है कि पैसे लेने के बाद उन्हें रसीद नहीं दी जाती है। ठेले वालों से 10 रुपये तो दुकानदारों से 100 रुपये लेने की बात सामने आई है।

मैं सुबह ही ग्वालियर एक मीटिंग में चला गया था। मुझे मोबाइल के माध्यम से इस संबंध में सूचना मिली है। मैं इस मामले को देखता हूं। किसी भी तरह की कोई अवैध वसूली अगर किसी के द्वारा की गई है अथवा की जा रही है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।
-महेश चंद्र जाटव
सीएमओ बैराड़ नप

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें