दुकान के बाहर समान रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ नगरपालिका की कार्यवाही,दुकानदारों के चालान भी काटे

दुकान के बाहर समान रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ नगरपालिका की कार्यवाही,दुकानदारों के चालान भी काटे
देखें वीडियो👇👇👇


शिवपुरी…नगर पालिका शिवपुरी द्वारा शहर के मुख्य बाजारों में अतिक्रमण के नाम एकाएक चालानी कार्रवाई शुरू कर दी गई।Nचालानी कार्रवाई से दुकानदारों में रोषnदेखने को मिला। कई दुकानदारों और नपा अधिकारियों के बीच चालान काटनेnको लेकर बहस भी हुई। दुकानदारों का आरोप था कि आचारnसंहिता हटने के बाद नगर पालिका द्वारा मनमाने तरीके चालान काटे गए जबकि चालानी कार्रवाई से पहले नपा द्वारा कोई
भी सूचना जारी नहीं की गई थी। वहीं नपा अधिकारियों का कहना था किnदुकानदारों सड़क पर रखकर सामान को बेचा जा रहा था। नपा द्वारा पहले भी दुकानदारों को सड़क पर सामान नहीं
रखने के निर्देश दिए जा चुके हैं। इसीnक्रम में आज बाजार में सड़क पर सामान रखकर बेचने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।

बता दें कि आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी केशव सिंह सगर और इंजीनियर सचिन चौहान नपा कर्मचारियों के साथ आज कोर्ट रोड, मिर्ची बाजार,
गांधी चौक के बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने पहुंचे। जहां उनके द्वारा दुकान के बाहर सामान बेच रहे दुकानदारों के चालान काटें है। बता दें नपा द्वारा करीब 62 चालान काट कर
27 हजार 500 रुपए के राजस्व की वसूली की है। इस मामले में सीएमओ केशव सगर का कहना है कि सामान बाहर रखने से यातायात प्रभावित होता है । इससे पहले भी नगरपालिका ने ऐसी कार्यवाही की है और आगे भी होती रहेंगी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें