राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता,10 संभाग-320 खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे शिवपुरी में राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता,10 संभाग-320 खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे

राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता,10 संभाग-320 खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे
शिवपुरी में राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता,10 संभाग-320 खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे

शिवपुरी। शिवपुरी जिला करीब ढाई दशक से हैंडबॉल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं की सफल मेजबानी करता आ रहा है। करीब डेढ़ माह पहले अंडर 19 बालक-बालिका वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता शिवपुरी में ही आयोजित हुई थी। अब अंडर 17 बालक-बालिका वर्ग की 67 वी राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी भी शिवपुरी ही करने जा रहा है।

यह प्रतियोगिता 15 दिसम्बर से शुरू होगी जो 19 दिसम्बर तक चलेगी। प्रतियोगिता में ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सागर, रीवा,उज्जैन, नर्मदापुरम, शहडौल, व जनजातीय विकास संभाग सहित 10 संभागों के 160 बालक व 160 बालिका सहित कुल 320 खिलाड़ी खिताब के लिए शिवपुरी में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, वहीं इन टीमों के साथ 50 ऑफीशियल भी शिवपुरी पहुंचेंगे जिनमें कोच, मैनेजर व जनरल मैनेजर शामिल हैं।

इस बड़ी प्रतियोगिता को लेकर बुधवार की दोपहर दो बजे फिजीकल कॉलेज में जिला शिक्षाधिकारी समर सिंह राठौड़ ने आयोजन से जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों की बैठक ली और दायित्व सौंपे। इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बैमटे, शिवपुरी बीईओ मनोज निगम, प्राचार्य एनके जैन, आरपी जाटव, राजेश कम्ठान, पूर्व क्रीड़ा अधिकारी महेन्द्र सिंह तोमर, एपीसी उमेश करारे सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

15 को दोपहर 1 बजे शुभारंभ समारोह
जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे ने बताया कि विभिन्न संभागों की टीमें 14 दिसम्बर से शिवपुरी पहुंचना शुरू हो जाएंगी और 15 की सुबह तक सभी 10 संभागों की टीमें शिवपुरी आ जाएंगी। 15 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे तात्याटोपे फिजीकल कॉलेज में शुभारंभ समारोह आमंत्रित अतिथियों की मौजूदगी में आयोजित किया जाएगा जिसमें मार्चपास्ट, ध्वजारोहरण कार्यक्रम के साथ ही प्रतियोगिता प्रारंभ हो जाएगी।

शुभारंभ कार्यक्रम के बाद लीग मुकाबले भी खेले जाएंगे। पूरी प्रतियोगिता के लिए दो मैदान तैयार किए गए हैं। सभी संभागों की बालिकाओं के लिए आवास की व्यवस्था फिजीकल कॉलेज में ही की गई है जबकि बालक वर्ग के लिए ग्वालियर, रीवा, उज्जैन व इंदौर के बालक गुरूनानक स्कूल व संस्कार स्कूल, जनजातीय विकास ,सागर, शहडोल व नर्मदापुरम के बालक आदर्श बंधु स्कूल जबकि जबलपुर व भोपाल संभाग के बालक शिक्षा भारतीय बाल निकेतन स्कूल में ठहरेंगे। सभी खिलाडिय़ों की भोजन व्यवस्था के लिए मैस फिजीकल कॉलेज में ही संचालित होगी।

16 समितियों को सौंपी जिम्मेदारी
इस बड़ी प्रतियोगिता के लिए करीब 100 कर्मचारी, अधिकारी, खेल शिक्षकों व शिक्षकों को दायित्व सौंपे गए हैं। कुल 16 समितियों का गठन किया गया है जो समिति संयोजक की देखरेख में अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। इन समितियों में ज्यूरी ऑफ अपील समिति के अध्यक्ष कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी होंगे जबकि सचिव डीईओ समर सिंह राठौड़ सहित खेल अधिकारी केके खरे, फिजीकल कॉलेज के प्रभारी जगदीश मकवाना शामिल हैं।

वहीं प्रचार-प्रसार समिति का दायित्व बीआरसीसी बदरवास अंगद सिंह तोमर, भगवती प्रसाद शर्मा व नीरज सरैया संभालेंगे। यातायात समिति के संयोजक सिविलराम भगत, पुनर्रावेदन व तकनीकी समिति में बीईओ मनोज निगम, उद्घाटन एवं समापन समिति के संयोजक विमल श्रीवास्तव, आवास व्यवस्था समिति के संयोजक बीईओ मनोज निगम, स्वास्थ्य समिति के संयोजक एपीसी उमेश करारे, खाद्य समिति के संयोजक उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव, पुरुस्कार एवं प्रमाण पत्र समिति के संयोजक प्राचार्य आरपी जाटव, कार्यालयीन समिति के संयोजक पूर्व क्रीड़ा अधिकारी महेंद्र सिंह तोमर, मार्चपास्ट समिति के संयोजक अशोक शाक्य, स्वल्पाहार समिति के संयोजक बसंत शर्मा, उद्घाटन एवं समापन, उद्घघोषक समिति में अंगद सिंह, हेमलता चौधरी व गिरीश मिश्रा सहित तीन सदस्यों को शामिल किया गया है। जबकि दो मैदानों के लिए संयोजक अंगद सिंह तोमर व बसंत शर्मा के अलावा सहसंयोजक यादवेन्द्र चौधरी व अशोक शाक्य को बनाया गया है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें