इंटरव्यू देने की कहकर निकला युवक दो दिन से लापता,परिजन ने पुलिस में की शिकायत
कोलारस….कोलारस कस्बे में रहने वाला युवक दो दिन से घर से लापता है । युवक 11 दिसंबर को शाम 5 बजे घर से इंटरव्यू देने की बात कहकर घर से निकाला है लेकिन अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं लगा है । परिजन लगातार उससे संपर्क करने का प्रयास करते रहे लेकिन संपर्क न होने पर आज बुधवार को परिजन ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी है ।
जानकारी के अनुसार कोलारस कस्बे में रहने वाला युवक जय सिंह राजावत पुत्र लोकपाल सिंह राजावत उम्र 33 साल 11 दिसंबर की शाम 5 बजे घर से इंटरव्यू देने की बात कहकर निकला था । वह अपने साथ अपने जरूरी कागजात भी घर से बैग में लेकर निकला था । जब देर रात परिजन ने उससे संपर्क करना चाहा तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला । परिजन ने सोचा सुबह बात हो जाएगी। जब परिजन ने सुबह फिर फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल बंद हो आता रहा । परिजन ने जय सिंह राजावत की बहुत तलाश की लेकिन अब तक उसका पता नहीं लग सका है । उसके बाद परिजन ने कोलारस थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जयसिंह को ढूंढने का प्रयास तेज कर दिया है । जय सिंह कोलारस के भारतीय जनता युवा मोर्चा में मंडल उपाध्यक्ष भी है ।