पोहरी वनपरिक्षेत्र में मिला तेंदुए का शव,दो तेंदुए के की लड़ाई में हो सकती है मौत।

पोहरी वनपरिक्षेत्र में मिला तेंदुए का शव,दो तेंदुए के की लड़ाई में हो सकती है मौत।

पोहरी…. पोहरी वन परिक्षेत्र अंतर्गत दो तेंदुओं में संघर्ष हो गया। इस संघर्ष में एक तेंदुआ की मौत हो गई। वन विभाग ने तेंदुआ का शव बरामद कर उसका पोस्ट मार्टम करवा लिया है। डाक्टरों द्वारा प्रथम दृष्टया तेंदुआ की मौत संघर्ष के कारण होना बताई जा रही है।
पोहरी रेंजर श्रुति राठौर के अनुसार उन्हें मंगलवार को सरवानी बीट में एक तेंदुआ का शव पड़ा होने के सूचना मिली थी। मौके पर जाकर देखा तो करीब दो साल के तेंदुआ का शव मिला। शव करीब एक से दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा था । तेंदुआ के शरीर पर दांतों और नाखूनों के निशान थे। रेंजर के अनुसार शव को बरामद कर वैटनरी के डाक्टरों से उसका पोस्ट मार्टम कराया गया है। डाक्टरों ने प्रथम दृष्टया दो जानवरों के बीच में संघर्ष के बीच तेंदुआ की मौत होने की आशंका जाहिर की है। पीएम रिपोर्ट के उपरांत ही मौत का उचित कारण सामने आ पाएगा। हालांकि रेंजर श्रुति राठौर ने तेंदुआ का शिकार किए जाने की बात से इंकार किया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें