समर्थक का प्रत्याशी के प्रति अगाध प्रेम कसम खाई थी जब तक जीतेंगे नहीं तब तक नहीं पहनेंगे जूते

समर्थक का प्रत्याशी के प्रति अगाध प्रेम
कसम खाई थी जब तक जीतेंगे नहीं तब तक नहीं पहनेंगे जूते


करैरा….विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के प्रति ऐसा प्रेम देखने को काम ही मिलता है । जहां समर्थक प्रत्याशी की जीत के लिए कई तरह की शर्ते या फिर कोई कसम खाकर प्राण ले लेते है । ऐसा ही नजारा आज करैरा के नए गांव में देखने को मिला । जहां चुनाव जीतने के बाद रमेश खटीक पहुंचे और अपने समर्थक को नए जूते पहनाकर उनका सम्मान किया ।

जानकारी के अनुसार करैरा के नए गांव में रहने वाले दीवान सिंह ने वैश ने कसम खाई थी कि जब तक बीजेपी प्रत्याशी रमेश खटीक जब तक चुनाव नहीं जीत जाते तब तक वह जूते नहीं पहनेंगे । अब जब चुनाव परिणाम आ गए और रमेश खटीक चुनाव जीत गए तो विधायक साहब अपने समर्थक का सम्मान करने उनके घर पहुंचे और नए जूते पहनाकर उनका सम्मान किया । और दीवान सिंह को उन्होंने धन्यवाद दिया ।
करैरा विधायक रमेश खटीक ने कहा- टिकट की उम्मीद सभी को थी। वहीं जीत पाना काफी कठिन था, लेकिन असंभव नहीं था। करैरा विधानसभा क्षेत्र का भाजपा कार्यकर्ता टिकट मिलने के दिन से सक्रिय हो गए, लेकिन जिस दिन मुझे टिकट मिला था, उसी दिन मेरे शुभ चिंतक दीवान वैश ने चुनाव जीतने के बाद ही जूते-चप्पल पहनने का प्रण ले लिया था। मैंने उन्हें ऐसा नहीं करने का
आग्रह भी किया था, लेकिन दीवान नहीं माने थे।
आखिरकार कार्यकर्ताओं और शुभ चिंतकों की मेहनत और जनता के सहयोग से चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज कराई। जीत के बाद कुछ रोज बाद
वह दीवान वैश से मिले और उन्हें जीत के बाद उन्हें अपने हाथों से जूते पहनाए थे ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें