‘लाड़ली बहना’ का फार्म डालते ही हरी सब्जी के पैसे भी हो गए बंद परेशानी • आदिवासी महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर लगाई पैसों की गुहार

‘लाड़ली बहना’ का फार्म डालते ही हरी सब्जी के पैसे भी हो गए बंद परेशानी • आदिवासी महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर लगाई पैसों की गुहार

शिवपुरी… कोलारस अनुविभाग अंतर्गत ग्राम ढँकुआ में आदिवासी महिलाओं के खाते में पिछले सात माह से न तो लाड़ली का रूपया पहुंचा है और न ही हरी सब्जी के रुपये। मंगलवार को आदिवासी महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों से गुहार लगाई कि उनके हक का पैसा खाते में डाला जाए। जानकारी के अनुसार ग्राम ढेकुआ की आदिवासी महिलाओं के खाते में हरी
सब्जी का पैसा आता था, परंतु करीब सात माह पहले उन्होंने लाड़ली बहना योजना का फार्म भरा था। इसके बाद उनके खाते में रुपया आना ही बंद हो गया। महिलाओं के अनुसार सात माह बीत चुके हैं, लेकिन न तो उनके खाते में हरी सब्जी का रुपया आ रहा है और न ही लाड़ली बहना योजना का महिलाओं का कहना है कि वह पंचायत सचिव से पूछते हैं तो वह कोई उचित जवाब नहीं दे रहा है। महिलाओं का कहना है कि वह न तो लाड़ली बहन बन पाई हैं और न ही उन्हें जो हरी सब्जी का पैसा दिया जा रहा था वह दिया जा रहा है। यही कारण है कि व अपनी समस्या बताने कलेक्ट्रेट पहुंची आदिवासी महिलाएं। जो महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंचीं, उनमें मचला, बती, शीला कुंवरदेह, पूजा, रामश्री, इंदर, उपा सहित करीब दो दर्जन से अधिक महिलाएं शामिल थीं। महिलाओं के अनुसार गांव में और भी बहुत सारी महिलाएं हैं जिनके खाते में न तो लाड़ली बहना का पैसा और न ही हरी सब्जी का पैसा पहुंच रहा है। यह बोलीं महिलाएं ग्राम ढँकुआ मचला आदिवासी ने बताया कि सरकार हमारे खाते में हरी सब्जी का।पैसा भेजती थी। इसके बाद सरकार ने।लाड़ली बहना योजना शुरू की तो हमने।लाड़ली बहना का फार्म भी भर दिया। अब यह स्थिती हो गई है कि न तो हरी सब्जी का पैसा खाते में आ रहा है और न ही लाड़ली बहना योजना का। इसी के चलते हम कलेक्टर के यहां आए हैं। वहीं शीला आदिवासी ने बताया कि पिछले सात महीने से हमारे खाते में न तो हरी सब्जी कि रुपये आए हैं और न ही लाड़ली बहना के रुपया। हम पंचायत सचिव से पूछते हैं तो वह सही जबाब नहीं देता है। इसी कारण हम आज साहब से शिकायत करने के लिए आए हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें