चुनाव प्रभावित करने की आशंका से अटैच किए कर्मचारी मूल पदस्थापना पर लौटाए

चुनाव प्रभावित करने की आशंका से अटैच
किए कर्मचारी मूल पदस्थापना पर लौटाए

शिवपुरी…. विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान 17 अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ निर्वाचन संबंधी शिकायतें प्राप्त हुई थीं। उक्त शिकायतों को ध्यान में रखते जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने उक्त अधिकारी कर्मचारियों को उनकी पदस्थापना वाले विधानसभा क्षेत्र से जिले के ही अन्य विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय पर आसंजित कर दिया था, ताकि विधानसभा चुनाव पूरी निष्पक्षता के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जा सकें। विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के उपरांत 5 दिसम्बर को कलेक्टर ने सभी 17 कर्मचारियों को उनके आसंजन वाले कार्यालय से उनकी मूल पदस्थापना पर वापिस पदस्थ करने के निर्देश जारी किए हैं। डा अरूण झास्या को पीएचसी सिरसौद से पीएचसी खनियाधाना, डा रमा टिकरिया को पीएचसी सिरसौद से पीएचसी खनियाधाना, कैशियर दिनेश झास्या को आरओ करैरा से मप्रमक्षेविविकं लिमिटेड खनियाधाना, पंचायत सचिव पवन तिवारी को आरओ शिवपुरी से ग्राम पंचायत कछौआ पिछोर, प्राथमिक शिक्षक अमित दुबे को आरओ पोहरी से शामावि विजरावन खनियाधाना, प्राथमिक शिक्षक घनश्याम शर्मा को आरओ कोलारस से शा हाई स्कूल सुनारी नरवर सचिव ज्ञानी प्रसाद शर्मा पोहरी सीईओ कार्यालय से ग्राम पंचायत सिरसौद करैरा, सहायक शिक्षक अतर सिंह लोधी को कार्यालय उप जिला अधिकारी शिवपुरी से हरियावाला खनियाधाना, सचिव चंद्रभान सिंह यादव को जपं सीईओ नरवर से ग्राम पंचायत घिलौंदरा, सहायक सचिव धर्मेन्द्र यादव को जिला पंचायत शिवपुरी से ग्राम पंचायत झमलावटी कोलारस,
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आरती धाकड़ को वन स्टाप सेंटर से आंगनबाड़ी केंद्र राठखेड़ा, रेंजर अनुराग तिवारी को कलेक्ट्रेट से वन परिक्षेत्राधिकारी करैरा के लिए रिलिव करने के आदेश जारी किए हैं। इसी क्रम में जिला उप निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में आसंजित किए गए सीएसी कमलेश नायक को बीआरसीसी कार्यालय खनियाधाना लेब टेक्निशियन जितेंद्र ब्यास को पीएचसी पोहरी से पीएचसी पिछोर, अधीक्षक अशोक जाटव को उप निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से एससीएसटी छात्रावास मगरौनी जीआरएस भरत लोधी को आरओ पोहरी से ग्राम पंचायत उन सिनावलकलां हुए ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें