पिता के विधायक बनते ही बेटे ने दी धमकी युवक को फोन पर धमकाया- अब पिता चुनाव जीत गए, तेरा क्या होगा, पैरों पर चल भी पाएगा या नहीं

पिता के विधायक बनते ही बेटे ने दी धमकी
युवक को फोन पर धमकाया- अब पिता चुनाव जीत
गए, तेरा क्या होगा, पैरों पर चल भी पाएगा या नहीं

शिवपुरी…पिछोर विधानसभा से चुनाव जीते भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक प्रीतम लोधी के बेटे ने ग्वालियर के युवक को फोन कर धमकी दी है। पिता के चुनाव जीतते ही उसने युवक को फोन कर कहा- अब पिता चुनाव जीत गए, तेरा क्या होगा। तू अपने पैरों पर चल पाएगा या नहीं चल पाएगा। यह पूरी बातचीत युवक ने
रिकार्ड कर ली। इसके बाद उसने पुरानी छावनी थाने पहुंचकर एफआइआर दर्ज करवाई। यह आडियो
इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यहां बता दें कि पूर्व में प्रीतम लोधी विवादित बयानों के
चलते चर्चा में रहे हैं। इसके बाद प्रीतम को भाजपा ने छह साल के लिए निष्कासित किया था, फिर करीब छह माह बाद ही उनकी भाजपा में वापसी
हो गई थी। बताया जाता है कि पिता पुत्र की आपस में बनती नहीं है और दोनो अलग रहते हैं।

ग्वालियर के जलालपुर इलाके में रहने वाले प्रीतम लोधी को भाजपा ने शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा था।
रविवार को वह चुनाव जीत गए। उन्हें चुनाव जीते कुछ घंटे ही बीते थे, उनके बेटे दिनेश लोधी ने ग्वालियर के पुरानी छावनी स्थित जलालपुर निवासी
सिकंदर यादव को धमकी दे डाली। सिकंदर को फोन कर उसने धमकी भरे अंदाज में कहा- अब पिता चुनाव जीत गए, तेरा क्या होगा। इसके
वह धमकाने लगा। युवक ने ठीक है कहकर फोन काट दिया तो उसने दोबारा फोन कर धमकाया। उसने पूरी बातचीत रिकार्ड की और रात को ही
वह पुरानी छावनी थाने पहुंच गया और शिकायत की। इस मामले में दिनेश पर तुरंत एफआइआर दर्ज कर ली है सिकंदर यादव ने बताया कि जब दिनेश ने पार्षद का चुनाव लड़ा था तो दूसरे प्रत्याशी का समर्थन उन्होंने संबंध विच्छेद करीब 9 माह पहले प्रीतम और उनके बेटे दिनेश के बीच का विवाद इंटरनेट मीडिया पर भी आ गया था। प्रीतम लोघी ने फेसबुक पर लिखा था कि मेरा छोटा लड़का दिनेश।लोघी कोई भी व्यक्ति से यदि लेनदेन करता है अगर कुछ गलत लोगों के संपर्क में आकर कोई अपराध भी करता है तो वह स्वयं जिम्मेदार होगा उसका नशा करना, नशेड़ीयों के साथ रहना यह सब चीजें मुझे पसंद नहीं है। मेरा छोटा लड़का दिनेश लोघी आवारा हो चुका है। दिनेश लोधी कांग्रेस से जुड़ा हुआ है। आरोपित दिनेश प्रीतम के चुनाव प्रचार में भी नहीं आया था। स्वजन ने किया था। इससे दिनेश बौखला गया था। इसके बाद उसने उस समय भी धमकी दी थी। अब।पिता के विधायक का चुनाव जीतते ही।उसने फिर धमकी दी है। इस मामले में।जब पक्ष जानने के लिए प्रीतम लोधी को फोन किया गया तो उनका मोबाइल स्विच आफ आया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें