ठगों ने दो भाइयों को लगाया चूना, एटीएम बदलकर किए 40 हजार पार कोलारस थाने का मामला

ठगों ने दो भाइयों को लगाया चूना, एटीएम बदलकर किए 40 हजार पार कोलारस थाने का मामला

खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के कोलारस कस्बे से है। जहां दो शातिर ठगों ने दो भाईयों को चूना लगाते हुए उनके एटीएम बदलकर 40 हजार रूपए पार कर दिए। इस मामले की शिकायत पीडित भाईयों ने पुलिस थाना कोलारस में की। जहां पुलिस ने अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

पुलिस को शिकायत करते हुए दीघोदी गांव के सतीश धाकड़ ने बताया कि मेरा और मेरे चचेरे भाई रिंकू धाकड़ के टमाटर का भुगतान 40 हजार रुपये मेरे बैंक खाते में आया था। 27 नवंबर को हम दोनों भाई कोलारस कस्बे गए थे। मुझे काम था, इसलिए मैं जगतपुर में रुक गया था। मेरा चचेरा भाई रिंकू एबी रोड स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम में पैसे निकालने चला गया।

जब उसने एटीएम से पैसे निकालने का प्रयास किया। इस दौरान दो अजनबी युवक बाइक से एटीएम पर पहुंचे। उन्होंने धोखे से एटीएम बदल लिया। सतीश धाकड़ ने बताया कि कुछ देर बाद मेरे मोबाइल पर पैसे कटने के मैसेज आने लगे। मैंने अपने गांव में कियोस्क सेंटर पर बैलेंस की जांच कराई तो सारा पैसा टुकड़ों में निकल गया। जब इसकी पड़ताल की गई तो कोलारस से शिवपुरी की ओर हाईवे पर बने एचपी के पेट्रोल पंप पर सबसे पहले बाइक सवार उन्हीं दो लोगों के द्वारा 861 रुपए का पेट्रोल डलवाया गया था। साथ ही 5 हजार रुपए नगद भी पेट्रोल पंप के मैनेजर से ले लिए थे।

भाई रिंकू धाकड़ से एटीएम बदलने वाले दोनों बाइक सवार युवक पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे से पहचान लिया था। सीसीटीवी कैमरों में दोनों युवक पैसे निकालने वाली स्वेप मशीन पर एटीएम का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए हैं। इसके बाद दोनों बाइक सवार युवकों ने शिवपुरी शहर के किसी एटीएम से 9500, 9523.60, 9523.60, 5023.60 और फिर 523.60 रुपए टुकड़ों में निकाल लिए। सतीश धाकड़ का कहना है कि इसकी शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई थी लेकिन अब एक एफआईआर नहीं की गई है।

एटीएम से किए गए कई ट्रांजेक्शन में 23.60 पैसे भी अलग से काटे गए हैं। इस बारे में बैंक कर्मचारी से जानकारी ने बताया कि अन्य बैंक के एटीएम से सिर्फ चार बार बिना अतिरिक्त शुल्क के पैसे निकाले जा सकते हैं। इसके बाद खाता धारक को अन्य बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पर सर्विस चार्ज लग जाता है। जैसा 9523.60 रुपए निकालने पर पैसे निकालने वाले को 9500 रुपए ही प्राप्त हुए होंगे, लेकिन खाते से अतिरिक्त चार्ज के रूप में 23.60 पैसे काट लिए गए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें