रिटायर्ड हुए ए एसआई को घोड़े पर बैठा कर दी विदाई,सम्मान से भावुक हुए ए एस आई शर्मा

रिटायर्ड हुए ए एसआई को घोड़े पर बैठा कर दी विदाई,सम्मान से भावुक हुए ए एस आई शर्मा

शिवपुरी/दिनारा….
थाने में ढोल-ढमाकों की आवाज सुन और जश्न का नजारा देखकर हर कोई।रुक गया। सजे संवरे और गले में फूल माला के साथ सिर पर साफा बांधे एक व्यक्ति घोड़े पर बैठे हुए हैं। जश्न में आतिशबाजी हो रही है। ढोल-ढमाकों की आवाज गूंज रही है मानो बारात का जुलूस निकल रहा हो। ये सारी खुशी और शादी जैसा माहौल गुरुवार को दिनारा थाना परिसर में नजर आया। लेकिन ये किसी शादी-ब्याह का कार्यक्रम नहीं था बल्कि ये एएसआई लक्ष्मीनारायण शर्मा की सेवानिवृत्ति का जश्न था ।एएसआई शर्मा को सेवानिवृत्ति पर घोड़े पर बैठाकर दूल्हे जैसी विदाई दी गई। दिनारा थाने से उन्हें घोड़े पर बैठाकर पुराने थाने तक जुलूस निकला गया। स्टाफ के लोगों ने शर्मा का सम्मान किया। शर्मा नेबताया कि नौकरी के दौरान कई बार
साइकिल से भी ड्यूटी पर आया हूं लेकिन घोड़े पर विदाई से अभिभूत हूं। शर्मा ने 38 वर्षों तक पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दी। दिनारा
थाना प्रभारी संतोष भार्गव, एएसआई विनोद गौतम एवं पुलिसकर्मियों ने मिठाई खिलाई।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें