लड़का नहीं होने पर महिला की पति और सास ने की पिटाई,घर से निकाला, भौंती थाने का मामला

लड़का नहीं होने पर महिला की पति और सास ने की पिटाई,घर से निकाला, भौंती थाने का मामला

शिवपुरी.. खबर शिवपुरी के भौंती थाना क्षेत्र के ढला गांव से है । जहां एक विवाहिता को उसकी सास और पति ने घर से निकाल दिया है । और कई बार उसकी मार पिटाई भी की है । महिला के पिता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हमने इसकी शिकायत भौंती थाने में की थी । और कार्यवाही करने के एवज में पुलिस ने हमसे 5 हजार रुपए भी ले लिए । लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की है ।

जानकारी के अनुसार ढला गांव के रहने वाले नंदराम ने बताया कि उसने उसकी बेटी खुशबू की शादी गोविंद दबिया थाना भौंती में हुई थी । मैने अपनी बेटी की शादी में 5 लाख रुपए दहेज मोटरसाइकिल और अन्य सामान भी दिया था । शादी के बाद मेरी बेटी के यहां 4 बेटियों ने जन्म ले लिया। लेकिन 4 बार में से एक बार भी बेटा पैदा नहीं हुआ । उसके बाद बेटी के पति और सास ने उसे टॉर्चर करना शुरू कर दिया । उसे कई बार मारा पीटा । नंदराम ने खुशबू के ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए बताया कि अब खुशबू का पति और सास चाहते है कि ये मर जाए या घर से निकल जाए।
खुशबू ने भी बताया कि लड़का न होने की वजह से मेरे पति और सास मुझे प्रताड़ित करते है और दूसरे विवाह करने की धमकी देते है । खुशबू और उसके पिता ने आज गुरुवार की पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुहार लगाते हुए कहा कि उसने इसकी शिकायत भौंती थाने में भी की थी ।पुलिस ने कार्यवाही करने के एवज में 5 हजार रुपए भी लिए थे । लेकिन सामने वालों ने 20 हजार रुपए दे दिए तो पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है । पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देते हुए खुशबू और उसके पिता ने कार्यवाही की मांग की है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें