फर्जी आइ डी से स्कूल की छवि धूमिल करने की कोशिश, किड्स गार्डन स्कूल के संचालक ने कोतवाली में दिया आवेदन

फर्जी आइ डी से स्कूल की छवि धूमिल करने की कोशिश, किड्स गार्डन स्कूल के संचालक ने कोतवाली में दिया आवेदन

शिवपुरी…किसी शरारती तत्व ने किड्स गार्डन स्कूल की केजीएस मीम्स के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आई डी बनाकर स्कूल और स्टाफ की भद्दी रील वायरल कर दी । जिसकी शिकायत शिवकुमार गौतम ने पुलिस कोतवाली में कर मांग की है कि इस फर्जी आई डी का पता लगाकर कानूनी कार्यवाही की जाय।

कोतवाली में स्कूल संचालक ने बताया कि सोशल प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शहर के प्रतिष्ठित स्कूल किड्स गार्डन की फर्जी आइ डी बना कर उस पर अश्लील रील डाल कर स्कूल, स्कूल प्राचार्य एवं स्टाफ की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई।कोतवाली शिवपुरी में जांच का आवेदन देते वक्त किड्स गार्डन स्कूल के प्राचार्य शिवकुमार गौतम ने बताया कि सोशल साइट इंस्ट्राग्राम पर किसी विरोधी ने केजीएस मीम्स शिवपुरी के नाम से फर्ज़ी एकाउंट बनाकर स्कूल के लोगो की अश्लील इमोजी और टाइम लाइन पर अश्लील शब्दावली का प्रयोग करने के साथ साथ दो रील पोस्ट की जो बेहद ही आपत्तिजनक एवं अश्लील थी ।इसकी जानकारी मिलने पर स्कूल प्राचार्य ने पुलिस कोतवाली में एफ आई आर हेतु आवेदन देकर आइ डी बनाने एवं संचालित करने बाले तथा इस घृणित कार्य में साथ देने बाले व्यक्तियों की पहचान कर कानूनी दंड देने की मांग की ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें