कुएं में करंट बिछाकर कृष्णपाल सिंह को मिलने बुलाया और कुएं में धक्का दे दिया। साक्ष्य छुपाने के लिए दूसरे कुएं में पत्थर बांधकर फेंक दिया परिजनों ने किया चक्का जाम

कुएं में करंट बिछाकर कृष्णपाल सिंह को मिलने बुलाया और कुएं में धक्का दे दिया। साक्ष्य छुपाने के लिए दूसरे कुएं में पत्थर बांधकर फेंक दिया
परिजनों ने किया चक्का जाम
देखें वीडियो👇👇👇


भौंती… भौंती थानांतर्गत ग्राम महोवा डामरौन में दस दिन पूर्व मतदान के उपरांत संदिग्ध रूप से लापता हुए युवक का शव मिलने के उपरांत सोमवार को मृतक के स्वजन ने कस्बे में जाम लगा दिया। करीब आठ घंटे तक लगा जाम शाम करीब चार बजे पुलिस अधीक्षक के भाँती पहुंचने और मृतक के स्वजन को उनकी मांगों को पूरा करने के आश्वासन के उपरांत खोला गया। उल्लेखनीय है कि 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के मतदान के उपरांत ग्राम महोवा डामरौन से कृष्णपाल सिंह चौहान पुत्र गंधर्व सिंह चौहान उम्र 38 साल रात को एक फोन आने के बाद घर से गया और फिर वापस लौट कर नहीं आया। पुलिस ने रविवार को मृतक को शव गांव के ही गज्जू कुशवाह के खेत में बने कुएं से उसकी निशानदेही पर बरामद कर लिया था। पुलिस ने मामले में विवेचना उपरांत गजराज उर्फ गज्जू, विनोद कुशवाह, वीरसिंह, हरदास, धनवती कुशवाह के खिलाफ हत्या सहित साक्ष्य छिपाने का मामला दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इसी क्रम में सोमवार की सुबह मृतक के स्वजन व रिश्तेदारों ने सुबह से ही भाँती में विभिन्न मांगों को लेकर भाँती थाने के सामने चक्काजाम कर दिया प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि इस मामले में पुलिस की लापरवाही रही है, ऐसे में पुलिस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। इसके अलावा उक्त लोग बंदूक लायसेंस, पांच लोगों के नाम बढ़ाने मृतक के स्वजन को नौकरी, आरोपितों के मकान ढहाने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को आश्वासन दिया कि वह उन लोगों की सीडीआर, टावर लोकेशन आदि निकलवाएंगे जिन पर उन्हें संदेह है। यदि वह आरोपित पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद प्रदर्शनकारी
चक्काजाम हटाने को तैयार नहीं हुए। प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम थाने के सामने किया था, इस कारण लोग गलियों का सहारा लेकर इधर उधर से
निकलने लगे, जिस पर प्रदर्शनकारियों ने गलियों सहित पुल पर भी ट्रैक्टर ट्राली लगाकर रास्ते ब्लाक कर दिए। देर शाम जब पुलिस अधीक्षक रघुवंश
सिंह भदौरिया मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को आश्वासन दिया। इसके बाद शाम करीब 4 बजे
चक्काजाम हटाया गया।

पुलिस की विवेचना में यह कहानी निकलकर आई सामने भाँती टीआइ कमल गोयल के अनुसार कृष्णपाल सिंह के अवेध संबंध गजराम कुशवाह उर्फ गज्जू की पत्नी धनवती कुशवाह से थे ।इसी के चलते धनवाती के पति गज्जू ,वीर सिंह,विनोद ,हरदास कुशवाह और धनवती कुशवाह ने कृष्णपालमको मारने के लिए षड्यंत्र रचा। इसी के चलते पहले इन लोगों ने कुएं में बिजली के तार डाले । इसके बाद इन्होंने धनवती कुशवाह से फोन लगवाकर कृष्णपाल को उधम सिंह के कुएं पर मिलने बुलाया । रात को 10 बजे कृष्णपाल सिंह मिलने कुएं पर पहुंचा । तो बातें करते करते धनवती ने कृष्णपाल को कुएं में धक्का दे दिया । जिससे कुएं में डाले हुए बिजली के तारों की चपेट में आने से कृष्णपाल सिंह की मृत्यु हो गई । साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से सभी ने कृष्णपाल को कुएं से निकाला और पहाड़ी पर बने हुए पानी से भरे हुए कुएं में पत्थर बांधकर फेंक दिया । और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से कुएं को झाड़ी से ढंक दिया ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें