क्षत्रिय समाज के खिलाफ धमकी भरा वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार

क्षत्रिय समाज के खिलाफ धमकी भरा वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार

नरवर/शिवपुरी… नरवर के चकरामपुर में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। अब फिर एक युवक ने धमकी भरा वीडियो बनाया और दूसरे युवक ने अपनी आईडी से सोशल मीडिया पर यह वायरल कर दिया। नरवर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। नरवर के वार्ड 15 निवासी शिवम (25) पुत्र लोकपाल सिंह परमार ने मगरोनी चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उसने बताया कि सूरज की फेसबुक आईडी पर एक वीडियो देखा जिसकी स्क्रीन पर राजकिशोर पुत्र प्रेम कुशवाह लिखा था। वीडियो में राजकिशोर सागौली के ठाकुरों को गालियां दे रहा है। गालियां देते हुए चार तारीख को लाशों की बसें भरवाने के बारे में कह रहा है। शिवम ने पेन ड्राइव में वीडियो लेकर पुलिस को भी दिया है। पोस्ट सूरज की फेसबुक आईडी से वायरल की गई है। पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले युवक और वीडियो में गालियां व धमकियां देने वाले राजकिशोर कुशवाह को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। गालियां देने वाले युवक को पेशी पर लाते वक्त भीड़ ने घेरा वीडियो बनाकर ठाकुरों को धमकाने वाले राजकिशोर कुशवाह को रविवार को पुलिस गिरफ्तार कर पेशी पर ले जा रही थी। तभी भीड़ ने पुलिस सहित राजकिशोर को घेर लिया। अचानक भीड़ को देखकर राजकिशोर घबरा गया और लोगों के विरोध के चलते कान पकड़कर माफी मांगने लगा। साथ ही उसने भविष्य में कभी ऐसा न करने की बात कही।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें