खेत में पानी देने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, करैरा थाने का मामला।

खेत में पानी देने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, करैरा थाने का मामला।

करैरा/शिवपुरी… करैरा थाने के अंतर्गत आने वाले दावरभाट गांव में बोर से खेत में सिंचाई करने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया । विवाद इतना बढ़ा कि यह लड़ाई खूनी संघर्ष पर जाकर खत्म हुई। रात में दोनों पक्ष थाने पहुंचे । पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन पर क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है ।
जानकारी के अनुसार घटना में घायल हुए फरियादी दलपत सिंह पुत्र चरण सिंह ठाकुर(22) निवासी दावरभाट ने बताया कि शुक्रवार की रात में वह अपने भाई रामपाल के साथ खेत में बोर से पानी दे रहा था । तभी परिवार के दूसरे पक्ष के अरविंद और शिवराम ठाकुर आए और बोर से पानी देने के मुद्दे पर गाली गलौंच करने लगे। थोड़ी देर बाद महिपाल ठाकुर और शिवराम ठाकुर भी आ गए और वे भी लड़ने लगे। शिवराम और अरविंद ठाकुर ने मेरे भाई की लाठियों से पिटाई कर दी जब मैं बीच बचाव करने पहुंचा तो महिपाल और पहलवान ने मेरी भी लाठी से पिटाई कर दी ।
बड़ी मुश्किल से हम जान बचाकर थाने पहुंचे। तभी दूसरा पक्ष भी थाने पहुंच गया।
पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्यवाही करते हुए क्रॉस मुकद्दमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें