शिवपुरी के छात्र की ब्राजील में मौत,परिवार ने माना संदिग्ध,प्रशासन से लगाई शव वापस लाने की गुहार

शिवपुरी के छात्र की ब्राजील में मौत,परिवार ने माना संदिग्ध,प्रशासन से लगाई शव वापस लाने की गुहार

शिवपुरी…कोलारस के नेतवास गांव में रहने वाले शेर सिंह शेरा सरदार के बेटे की ब्राजील में संदिग्ध मौत हो गई है । ब्राजील पुलिस ने परिजनों को मौत की वजह बीमारी बताई है । दे कि शेरा सरदार के घर में मृतक नवजोत इकलौता पुत्र था । शेरा सरदार की बेटी इंग्लैंड में रहकर पढ़ाई कर रही है। बेटे की मौत से परिवार में गम का माहौल हो गया है ।

जानकारी के अनुसार शेरा सरदार के बेटा नवजोत सिंह अमेरिका के केलिफोर्निया में बीबीए की पढ़ाई करने दो माह पहले ही गया था । नवजोत सिंह कैलिफोर्निया की यूनिवर्सिटी की ओर से अपने कुछ
साथियों के साथ 10 दिन के लिए ब्राजील टूर पर गया था। जहां नवजोत सिंह और उसके चंडीगढ़ के रहने वाले एक साथी की अज्ञात कारणों के चलते तबीयत बिगड़ गई। दोनों को ब्राजील के किसी
अस्पताल में तीन दिन पहले भर्ती कराया था। जहां नवजोत सिंह ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया वहीं दीप के दोस्त की हालत नाजुक बनी हुई है।
पिता शेर सिंह सरदार का कहना है कि बेटे की मौत की असल वजह अब तक नहीं बताई गई है। शेरा सिंह ने प्रशासन ने बेटे के शव को वापस घर लाने के लिए मदद की गुहार लगाई है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें