पहली बार मप्र अंडर-23 में खेलेंगी शिवपुरी महिला क्रिकेट अकादमी की 4 खिलाड़ी

पहली बार मप्र अंडर-23 में खेलेंगी शिवपुरी महिला क्रिकेट अकादमी की 4 खिलाड़ी

टीम की उप कप्तान अनुष्का शर्मा, कल्याणी, संस्कृति और मुस्कान को मिला अवसर, कोच बोले- चैंपियन ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ दिया तो खेलेंगी नेशनल
देखें वीडियो👇👇👇

शिवपुरी…श्रीमंत माधव सिंधिया शासकीय खेल परिसर में संचालित महिला क्रिकेट अकादमी शिवपुरी की चार खिलाड़ी मध्य प्रदेश की अंडर-23 टीम में प्रतिनिधित्व करेंगी। खास बात यह है कि मध्य प्रदेश टीम की उप कप्तान अनुष्का शर्मा को बनाया गया है, जो शिवपुरी अकादमी से ही हैं। इन खिलाड़ियों ने बीसीसीआई द्वारा आयोजित टूर्नामेंट के दौरान यदि बेहतर प्रदर्शन किया तो यह चैंपियन ट्रॉफी में दाखिल होंगी, यहां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर देश की महिला टीम में शामिल होकर देश-विदेश में खेल दिखाएंगी। खेल परिसर के प्रमुख डॉक्टर के.के खरे ने बताया शिवपुरी में महिला क्रिकेट अकादमी को बने सिर्फ एक साल हुआ है, और यह इस अकादमी की उपलब्धि है कि मुख्य कोच क्रिकेटर अरुण सिंह ने अकादमी में शामिल सभी महिला खिलाड़ियों को बॉलिंग, बैटिंग, फील्डिंग
और मेडिटेशन के साथ फिट रहने के वह टिप्स दिए, जिसके चलते यह खिलाड़ी अपनी मेहनत और लगन से मध्य प्रदेश में अंडर-23 क्रिकेट में प्रदर्शन करेंगी।

4 महिला खिलाड़ी जो प्रदेश की पहचान बनीं, अब नेशनल चैंपियन्स ट्रॉफी का हिस्सा बनने को तैयार

चयनित हुई खिलाड़ी अनुष्का ने बताया T-20 में 82 रन तक स्कोर मप्र टीम के लिए किया अंडर-16, अंडर-19 खेल चुकी है, अब अंडर-23 में चयनित हुई हैं। उप कप्तान बनने का अवसर इसलिए मिला, क्योंकि वह क्रिकेट की
बारीकियां से अवगत हैं। उनके निर्णय लेने की क्षमता अन्य खिलाड़ियों की तुलना में बेहतर आंकी गई है।
वहीं कल्याणी, लेफ्ट हैंड बैट्समैन हैं। और उन्होंने लगातार 6 घंटे की प्रैक्टिस और मेंटल एबिलिटी
के साथ-साथ मेडिटेशन प्रक्रिया में शामिल होकर बेहतर प्रदर्शन किया। अंडर-19 में 46 रन का
स्कोर कर चुकी है। यह बेहतर प्रदर्शन कर नेशनल का लक्ष्य बना रही हैं।

संस्कृति गुप्ता ने बताया कि वह मध्य प्रदेश की अंडर-19 टीम की खिलाड़ी है, और
लेफ्ट हैंड बैट्समैन होने के नाते उन्होंने बेहतर प्रदर्शन दिया है। चयनकर्ता ने उन्हें
अंडर-23 के लिए भी चुना है, अब उनका लक्ष्य इंटरनेशनल मैच खेलने का है।
मुस्कान ने बताया कि वह पहली बार अंडर- 23 में चुनी गई है। उनकी विशेषता है कि वह ऑलराउंडर है, लेकिन उन्होंने प्रैक्टिस मैच में
अपना बेहतर प्रदर्शन दिया, इस वजह से चयनकर्ता ने इस नयी खिलाड़ी को अंडर- 23 के लिए चुना

श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर की महिला क्रिकेट अकादमी के लिए यह बहुत बड़ा अचीवमेंट है, कि पहली बार यहाँ से एक साथ चार खिलाड़ियों का अंडर- 23 मप्र टीम के लिए चयन हुआ है। इन खिलाड़ियों का प्रशिक्षण इंदौर में 25, 26 नवंबर को होगा और इसके बाद यह होने वाले बीसीसीआई के टूर्नामेंट में 10 से 21 दिसंबर के बीच प्रदर्शन करेंगे। यहां से चयनित होने पर चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बनेंगी।
अरुण सिंह, मुख्य कोच, मप्र
क्रिकेट महिला अकादमी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें