सिंध नदी से सिक्के निकालने के लिए उतरे बच्चे की पानी में डूबने से मौत, रन्नौद थाने का मामला

सिंध नदी से सिक्के निकालने के लिए उतरे बच्चे की पानी में डूबने से मौत, रन्नौद थाने का मामला

शिवपुरी..शिवपुरी जिले रन्नौद थाना क्षेत्र केn
पचावली गांव से होकर बहने वाली सिंध नदी में रविवार को डूबने से 14 साल केnबच्चे की मौत हो गई। रन्नौद थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर बालक के शव कोnपोस्टमॉर्टम हाउस भेज मामले की जां शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दोपहर के समय पचावली गांव का रहने वाला 14 साल का राज आदिवासी पुत्र दयाल आदिवासी
सिंध नदी पर बने पुल के पास नदी में फेंके गए सिक्कों को निकालने नदी में उतरा था। इसी दौरान उसे मिर्गी का दौरा आया और वह नदी में डूब गया। बालक को डूबते हुए कुछ ग्रामीणों ने देख
लिया, लेकिन जब तक ग्रामीणों ने बालक को नदी से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । रन्नौद पुलिस ने शव को बदरवास के स्वास्थ केंद्र भेजकर जांच शुरू कर दी है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें