चकरामपुर गांव में हुए हत्याकांड में 14 आरोपियों की गिरफ्तारी , आरोपियों के मकान तोड़े गए,पुरानी रंजिश को लेकर हुआ था हत्याकांड।

चकरामपुर गांव में हुए हत्याकांड में 14 आरोपियों की गिरफ्तारी , आरोपियों के मकान तोड़े गए,पुरानी रंजिश को लेकर हुआ था हत्याकांड।
देखें वीडियो👇👇👇

शिवपुरी… नरवर के ग्राम चकरामपुर में हुए हत्याकांड में पुलिस ने अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । बता दे कि 17 नवंबर को हुए कुशवाह और भदौरिया परिवार में पुरानी रंजिश के चलते कुशवाह परिवार ने भदौरिया परिवार पर हमला बोल दिया था । जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई थी ।

चकरामपुर में दो पक्षों में विवाद और भदौरिया परिवार के तीन लोगो की मौत के बाद क्षत्रिय समाज मे आक्रोश चकरामपुर में दो पक्षों में विवाद और भदौरिया परिवार के तीन लोगो की मौत के बाद क्षत्रिय समाज मे आक्रोश देखा जा रहा है। मौके पर पुलिस वल तैनात। क्षत्रिय समाज आरोपियों के मकान तौडने और बन्दुकों के लायसेंस रद्द करने। और भदौरिया परिवार के सदस्यों को लाइसेंस देने के साथ। फॉसी की सजा देने की मांग को लेकर अडा। पुलिस बल मौके पर तैनात। अभी भी भदौरिया परिवार में खत्म हुए लोगो की डेड बॉडी दोपहर तक ग्वालियर में ही थी । जिसे अभी चकरामपुर नही लाया गया है ।

क्या था मामला
बता दें कि ग्राम चकरामपुर में आज
से करीब दो माह पूर्व गणेश चतुर्थी पर
जुलूस में डीजे पर गाना बजाने को लेकर
योगेन्द्र उर्फ भोला भदौरिया और वीर
सिंह कुशवाह आदि में विवाद हुआ था
तब दोनो तरफ से एफआईआर हुई थी।
उसी विवाद की रंजिश पर से दिनांक 17
नवंबर की रात करीब 09 बजे योगेन्द्र
उर्फ भोला भदौरिया अपने चाचा लक्ष्मण
से मामा के लङके सौरभ और अमर सिंह भाई राजेन्द्र के साथ बोलेरो गाड़ी से
रिश्तेदार को देखकर ग्वालियर से घर ग्राम
चकरामपुर आ रहे थे।
जैसे ही वीर सिंह कुशवाह के
घर के सामने पहुंचे उसी समय
अखिलेशकुशवाह, वीर सिंह कुशवाह,
परमाल कुशवाह, विष्णु कुशवाह, गोपाल
कुशवाह, रणवीर सिंह कुशवाहं रामसिंह
कुशवाह, रायसिंह कुशवाह, महरवान सिंह
कुशवाह, गोलू उर्फ शिवकुमार कुशवाह,
मुकेश कुशवाह और अन्य 20 से 25
व्यक्ति एक राय होकर आए और बुलेरो
गाड़ी को घेर लिया।
वीर सिंह ने गाड़ी पर पेट्रोल डालकर
उसमें आग लगा दी। तब योगेन्द्र उर्फ
भोला गेट खोलकर भागा था तभी
अखिलेश कुशवाह, रणवीर सिंह कुशवाह दोनों ने जान से मारने की नियत से कट्टे
से फायर किए थे। जिसमें योगेंद्र बाल
बाल बच गया फिर मुकेश ने योगेंद्र की
जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी
मारी तथा सभी लोगों ने एक राय होकर
जान से मारने की नीयत से योगेंद्र की
मारपीट की और सभी लोगों ने लक्ष्मण
सिंह, सौरभ, अमर सिंह, राजेन्द्र की जान
लेने की नीयत से लुंहागी, लाठी, सरिया,
कुल्हाड़ी से मारपीट की जब फरियादी की
मां आशा देवी और पिता मुन्ना सिंह बचाने
आए तो सभी ने उनकी जान से मारने की
नीयत से लाठी, सरिया, कुल्हाडी, लुंहागी
से मारपीट कर दी ।
आग लगाने से अमर सिंह जल गया सभी के हाथ, पैर, सिर और शरीर में गंभीर चोटें आई थी। इसके हमले के बाद घायलों को को ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आशा देवी, लक्ष्मण भदौरिया और भतीजे हिमांशु भदौरिया की मौत हो गई ।

पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि चकरामपुर गांव में ट्रिपल हत्याकांड के मामले में पहले आईपीसी की धारा 147, 148, 149,307,435,323,324 11 नामजद और करीब 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। तीन लोगों की मौत के बाद हत्या की धाराओं का इजाफा किया था। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के नरवर, करैरा, अमोला, सीहोर चार थानों की अलग-अलग टीम बनाई गई। सभी।टीमों ने 36 घंटे के अन्दर14 आरोपी राम सिंह पुत्र ज्वाला प्रसाद कुशवाह, देशराज।पुत्र धनीराम कुशवाह, खुमान सिंह पुत्र मुंशी कुशवाह, मेहरवान सिंह पुत्र बारेलाल कुशवाह, विष्णु पुत्र प्रागीलाल कुशवाह, गोपाल सिंह पुत्र भजन सिंह कुशवाह, सोनू पुत्र प्रेम सिंह कुशवाह,
गोलू उर्फ शिवकुमार पुत्र किलोल सिंह कुशवाह, दामोदर पुत्र श्यामलाल कुशवाह, वीर सिंह पुत्र पुन्नालाल कुशवाह, अखिलेश पुत्र वीर सिंह
कुशवाह, परमाल पुत्र भागीरथ कुशवाह,मुकेश पुत्र मुंशीराम कुशवाह, राय सिंह पुत्र भगवान सिंह कुशवाह को गिरफ्तार कर आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक कट्टा, कुल्हाड़ी, सरिया, लुंहागी, लाठी
जप्त किये गये है सभी आरोपियों को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें