शिवपुरी सीट पर 2018 के चुनाव से 4.59% ज्यादा वोटिंग, पिछोर में 0.10% बढ़त के साथ जिले में रिकार्ड 85.42% मतदान

शिवपुरी सीट पर 2018 के चुनाव से 4.59% ज्यादा वोटिंग, पिछोर में 0.10% बढ़त के साथ जिले में रिकार्ड 85.42% मतदान

विस चुनाव… शिवपुरी के बाद कोलारस में 3.07% वोटिंग में इजाफा, पोहरी में 2.88% व करैरा में 2.15% वोटिंग में इजाफा हुआ

शिवपुरी…विधानसभा सीट शिवपुरी पर 2018 के चुनाव की तुलना में 4.59% वोटिंग ज्यादा हुई है। जबकि पिछोर में 0.10% बढ़त के साथ जिले में रिकॉर्ड 85.42% मतदान दर्ज किया गया है। शिवपुरी के बाद कोलारस सीट पर 3.07% वोटिंग में इजाफा हुआ है। जबकि पोहरी में 2.88% व करैरा में 2.15% वोटिंग बढ़ी है। पिछले दो सालों से मतदान का प्रतिशत बढ़ रहा है। लगातार तीसरी बार मतदान का प्रतिशत बढ़ रहा है। पर्याप्त तकनीकी संसाधान, ईवीएम मशीनों के इस्तेमाल और मतदाता जागरूकता की वजह से मतदान प्रतिशत में इजाफा आ रहा है। पिछोर के बाद कोलारस में 79.10%, पोहरी 78.78%, करैरा 75.77% और शिवपुरी में 75.76% मतदान हुआ है। पांचों विधानसभा सीटों में हुए मतदान का आंकलन करें तो पिछली बार की तरह इस बार भी शिवपुरी विधानसभा में सबसे कम वोटिंग हुई है। जबकि पिछले साल से वोट प्रतिशत बढ़ा है। सबसे अधिक मतदान पिछोर में 85.42% और सबसे कम करैरा में 75.77 फीसदी जिले में पांचों विधानसभा में सबसे अधिक मतदान पिछोर विधानसभा में देखा गया। यहां 85.42 फीसदी लोगों ने मतदान किया। जबकि सबसे कम मतदान
.75.77 फीसदी करैरा में देखा गया। शिवपुरी की बात करें तो 75.78 फीसदी मतदान हुआ, जबकि पोहरी में 78.78 फीसदी और कोलारस में 79.10 फीसदी मतदान किया गया। शिवपुरी जिले की पांचों विधानसभाओं का कुल आंकड़ा देखें तो 79 फीसदी मतदान जिलेभर में किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें