घूंघट में फर्जी वोट डालने से रोकने पर हंगामा, पीठासीन अधिकारी भागे, 20 मिनट रुकी रही वोटिंग

घूंघट में फर्जी वोट डालने से रोकने पर हंगामा,
पीठासीन अधिकारी भागे, 20 मिनट रुकी रही वोटिंग

पिछोर/शिवपुरी…पिछोर विस के दबियाकलां गांव के पास हर्षपुरा पोलिंग बूथ- 136 पर सुबह 11:30 बजे दो महिलाएं घूंघट की आड़ में वोट
डालने पहुंची। पहचान के लिए घूंघट नहीं उठाया तो पति का नाम पूछा गया। दोनों पति का नाम भी नहीं बता पाई और कांपने लगीं। फर्जी वोटिंग की आशंका के चलते पीठासीन अधिकारी ने वोट नहीं डालने दिया। इस पर एक व्यक्ति नशे में लाठी लेकर आ गया व अन्य महिला-पुरुष भी आकर विरोध करने लगे। हालात ऐसे बने कि पीठासीन अधिकारी शिवप्रताप सिंह को मौके से भागना पड़ा। फिर पुलिस को फोन लगाया और 20 मिनट बाद वापस वोटिंग हर्षपुरा में 530 में से 519 वोट डले, शुरू हो सकी। देर शाम 6:10 बजे तक जिससे 97.92% मतदान रहा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें