पिछोर में निर्वाचन मतदान सामग्री वितरण को लेकर 30 काउंटर बनाए गए

पिछोर में निर्वाचन मतदान सामग्री वितरण को लेकर 30 काउंटर बनाए गए

शिवपुरी…विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत निर्वाचन रिटर्निंग ऑफिसर राजीव समाधिया द्वारा पिछोर विधानसभा क्षेत्र 26 में मतदान सामग्री वितरण को लेकर महत्वपूर्ण बैठक में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
छत्रसाल महाविद्यालय पिछोर में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से सहायक निर्वाचन रिटर्निंग अधिकारी एसएस गुर्जर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिछोर मोगराज मीणा, नगर परिषद सीएमओ पिछोर आनंद शर्मा तथा खनियाधाना सीएमओ के.के.सोनी, नायब तहसीलदार निशिकांत जैन सहित मास्टर ट्रेनर में डॉ.अरविंद यादव, केशव सिंह जाटव, संजय भदोरिया, सुरेश गुप्ता, विकास भार्गव, प्रदीप पाठक, विनोद पाठक आदि उपस्थित थे।
पिछोर विधानसभा के 297 मतदान केंद्रों के लिए बनाए गए 30 दलों को मास्टर ट्रेनरो द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान पिछोर निर्वाचन रिटर्निंग अधिकारी राजीव समाधिया द्वारा सभी दलों को जानकारी देते हुए कहा कि हम लोगों ने सामग्री वितरण की बेहतर व्यवस्था की है, जिससे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो तथा सुव्यवस्थित तरीके से सामग्री वितरण हो सके।
उन्होंने कहा है कि यह कार्य अति महत्वपूर्ण है। सावधानी से मिलान करके ही सामग्री का वितरण करें और अपने अपने उत्तरदायित्व को भली-भांति पूर्वक निर्वहन करें। सामग्री वितरण एवं जमा करते समय पूर्ण रूप से सतर्कता बरतें तथा जो भी सामग्री वितरण करें, उसकी पावती आवश्यक रूप से प्राप्त करें। इसके साथ ही सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा भी दिशा निर्देश दिए गए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें