भाईदूज के अवसर पर की जाने वाली बहनों की भाई से मुलाकात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी

भाईदूज के अवसर पर की जाने वाली बहनों से भाई मुलाकात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी

शिवपुरी.. विधानसभा चुनाव 2023 अंतर्गत जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है और 17 नवम्बर को मतदान होना है। जिसके तहत जेलों में दीपावली पश्चात 15 नवम्बर को भाई दूज के अवसर पर दी जाने वाली मुलाकात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी।
जेल अधीक्षक शिवपुरी ने बताया कि 15 नवम्बर को दीपावली पश्चात् भाई दूज के अवसर पर जेलों में परिरुद्ध बंदियों की बहिनों से उन्हे तिलक लगवाकर खुली मुलाकात कराई जाती है, जिससे हजारों की संख्या में माता-बहने उपस्थित होती है। विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए जेल मुख्यालय भोपाल द्वारा पूर्व में दिये गये निर्देशों के पालन में सर्किल जेल शिवपुरी एवं शिवपुरी सर्किल के अंतर्गत आने वाली जिला जेल गुना, अशोकनगर, श्योपुर एवं सब जेल पोहरी, कोलारस, पिछोर, करैरा, चांचौडा में परिरुद्ध बंदियों के परिजनों को सूचित किया जाता है कि जेलों में दीपावली पश्चात् 15 नवम्बर को भाई दूज के अवसर पर दी जाने वाली मुलाकात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें